‘अवैध बस्तियों को हटाए जाने को लेकर की शुरू हुई कवायद’
‘विभाग ने शक्ति नहर किनारे बसे 600 परिवारों को माना है अवैध कब्जाधारी’
‘लोगों ने खुद ही खाली कराने शुरू किए अपने घर’
विकासनगर(दे.दून), यूजेवीएनएल की जमीन पर प्रशासन ने ढ़करानी के शक्ति नहर किनारे शुरू की अवैध कब्जों पर ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्यवाई शुरू कर दी। रविवार को सुबह सात बजे से प्रशासन ने ढकरानी में शक्ति नहर किनारे उत्तराखण्ड जल विधुत निगम की भूमि से अवैध कब्जों के ध्वस्तिकरण की कार्यवाई के प्रथम चरण को शुरू कर दिया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यवाई को चार चरणों में किया जायेगा।
प्रथम चरण में 52 चिन्हित मकानों को तोड़ा जा रहा है जिसके लिये 8 जेसीबी मशीन सहित 4 पल्टन पीएसी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यवाई के लिये 52 परिवारों को 24 घंटे में कार्यवाई के अंतिम नोटिस जारी किये गये थे। शुरुआत में शक्ति नहर के दूसरे किनारे पर ढकरानी पुल तक बहरहाल ध्वस्तिकरण की कार्यवाई चलेगी।
सुबह से ही कब्जाधारीयों के बीच हड़कंप मचा हुआ है आनन फानन में अपना उपयोगी सामान खुद ही समेटते हुए देखे जा रहे हैं कब्जाधारी। पैनिक सिचुएशन में शक्ति नहर में किसी अनहोनी के दृष्टिगत जल पुलिस को भी संसाधनों के साथ मौके पर तैनात किया गया है साथ ही शक्ति नहर के पानी को भी कम किया गया है। प्रशासन द्वारा चारों चरणों में डाकपत्थर से कुल्हाल तक सैकड़ों अवैध मकानों को इस कार्यवाई में जमीदोज किया जायेगा।
Recent Comments