Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedजिला स्तर पर टीम गठन के लिये क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान लीग/ट्रायल...

जिला स्तर पर टीम गठन के लिये क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान लीग/ट्रायल का हुआ शुभारंभ

रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट लीग /ट्रायल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन अगस्त्यमुनि की नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अरूणा बेंजवाल और ज़िला खेल अधिकारी सुश्री महेशी आर्य ने संयुक्त रुप में किया । इस मौके पर पूर्व खिलाड़ी होने के नाते नरेन्द्र जमलोकी अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राणा, पत्रकार हरीश गुसांई, आयोजन सचिव एवं व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट ठाकुर, सौरभ सिंह बिष्ट जयदीप नेगी, दीपक सहित कई लोग उपस्थित थे । मीडिया प्रभारी हरीश गुसांई ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) जो कि बीसीसीआई की एक इकाई है, के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के लिए जिला स्तर पर लीग मैच आयोजित कर टीम का गठन किया जाना है। जिसके बाद एसोसियेशन द्वारा 11 मार्च को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया था। जिसके बाद 5 टीमों का गठन करते हुए उनके बीच लीग प्रतियोगिता कराई जा रही है। लीग में खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम का गठन किया जायेगा। इस लीग में आने वाले मैचों में रणजी, कूचबिहार और सीके नायडू ट्रॉफी के लिए ख़ेले खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन करेंगे |

 

पीआईबी का मीडिया से वार्तालाप : जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए मीडिया सशक्त माध्यम : जिलाधिकारी

वार्तालाप क्षेत्रीय मीडिया के साथ कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ - Uk live  uttrakhand
उत्तरकाशी, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के देहरादून स्थित पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के तत्वाधान में बुधवार को जिला सभागार उत्तरकाशी में आयोजित वार्तालाप क्षेत्रीय मीडिया के साथ कार्यशाला का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यशाला में जिले के दूर-दराज से आए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में कृषि,स्वास्थ्य,जल निगम,ग्राम्य विकास एवं अभिकरण, पूर्ति विभाग,लीड बैंक,शहरी विभाग,पीएमजीएसवाई आदि विभागों ने भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं की जानकारी मीडिया को दी एवं संवाद स्थापित किया गया।

जिलाधिकारी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए मीडिया सशक्त माध्यम है। भारत सरकार की योजनाओं को पीआईबी द्वारा दूर दराज के ग्रामीणों तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है,जो सराहनीय प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत जिले के सुदरवर्ती गांव तक व्यापक प्रचार-प्रसार होने से सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार होने से आर्थिक,समाजिक क्षेत्र में सुधार हो सकेगा।

कार्यशाला में सीडीओ गौरव कुमार ने मीडिया को ग्राम्य विकास,मनरेगा, एवं ग्राम्य विकास अभिकरण की योजनाओं की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
कार्यशाला का संचालन कर रहे पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि पीआईबी द्वारा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों को दूर-दराज के गांव के आमजन तक पहुंचाने का कार्य है। उन्होंने कहा कि गांव तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है। इसी को लेकर आज मीडिया के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें सम्बंधित विभागों द्वारा विस्तृत रूप में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया को दी है।

कार्यशाला में सीडीओ गौरव कुमार,परियोजना निदेशक रमेशचंद्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा,जिला सूचना अधिकारी सुरेश बरसियाटा,सहायक निदेशक सीबीसी संतोष आशीष,सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

मौन पालन राज्य में लोगों को आर्थिक समृद्ध बनाने में सहायक होगा : राज्यपाल

देहरादून, पुष्प प्रदर्शनी के दौरान राजभवन में लगाए गए मधुमक्खियों के बक्सों से प्रथम चरण में 8 बक्सों से लगभग 41 किलोग्राम शहद प्राप्त हुआ। मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां से तैयार राजभवन में उत्पादित शहद राज्यपाल द्वारा प्रतिवर्ष देशभर के अतिविशिष्ट महानुभावों को उत्तराखण्ड की ओर से उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने हनी बी प्रोसेसिंग(शहद निकालने की प्रक्रिया) का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मौन पालन राज्य में लोगों को आर्थिक समृद्ध बनाने में सहायक होगा। आने वाले समय में उत्तराखण्ड, शहद में उत्पादित शहद विश्व भर में एक अलग पहचान बनाएगा। यहां के शहद की एक अलग ब्रांड स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ यहां पर मधुमक्खी पालन को भी ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि भूमि कम है तथा जोते छोटी है। यहां पर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय लोगों के लिए बेहद लाभकारी होगा। मधुमक्खी पालन छोटे किसान तथा भूमिहीन लोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति ने औषधीय पौधों, एरोमेटिक पौधों, जैविक तथा प्राकृतिक खेती के रूप में अमूल्य उपहार दिये है।

इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित, नेशनल बी बोर्ड सदस्य अजय सैनी आदि उपस्थित रहे।

 

धरने पर बैठे छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के डीजीपी ने दिये निर्देश

धरने पर बैठे छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डीजीपी  अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए
देहरादून, शुल्क बढ़ोतरी व इंटर्नशिप के मामले को लेकर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर को निर्देश जारी किए हैं। मेडिकल छात्र फीस बढ़ोतरी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि सोमवार शाम को कुछ व्यक्तियों ने उनका टैंट उखाड़ लिया और छात्रों के साथ मारपीट की।
एसजीआरआर मेडिकल कालेज के एमबीबीएस 2018-बैच के छात्रों ने अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया। छात्र सोमवार से कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठे हैं। आंदोलित छात्रों का कहना था कि वह शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार सुबह बीच कुछ लोगों ने धरना स्थल पहुंचकर उनके साथ मारपीट और अभद्रता की, आरोप लगाया कि धरनास्थल पर लगाया गया टेंट भी उखाड़ दिया गया। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान व पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और आंदोलनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता की। छात्र-छात्राओं ने बुधवार से हड़ताल की चेतावनी दी है। इस बीच, डीएवी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज क्षेत्री ने भी छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे। छात्र देर रात तक धरना स्थल पर डटे थे
इधर, मेडिकल कालेज प्रबंधन ने मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। कालेज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी के अनुसार प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति ने शुल्क का निर्धारण किया है, छात्रों से इसी अनुरूप शुल्क जमा कराने को कहा जा रहा है। अधिकांश छात्र निर्धारित शुल्क का भुगतान करने को तैयार हैं, पर कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
छात्रों ने एक दिन पहले कालेज के गेट पर धरना शुरू किया था, मंगलवार को टेंट लगाकर कालेज का प्रवेश द्वार बंद कर दिया। छात्र पुलिस-प्रशासन, मेडिकल कालेज प्रबंधन व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जिससे जब-तब विवाद की स्थिति बन रही है।

 

धरनास्थल पर कुछ असमाजिक तत्वों ने प्राचार्य से मारपीट की भी कोशिश की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज गेट के सामने धरना समाप्त करवाने और हंगामा, तोड़फोड़ व शांति भंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

 

अंकिता हत्याकांड़ : कोर्ट ने आरोपी सौरभ की जमानत याचिका की खारिज, 18 मार्च को तय होंगे आरोप

Ankita Murder Case:आरोपी सौरभ भास्कर की जमानत याचिका खारिज, तीनों आरोपियों  पर 18 मार्च को तय होंगे आरोप - Ankita Murder Case: Kotdwar Adj Court  Rejected Bail Plea Of Accused Saurabh ...

कोटद्वार , पिछले साल 18 सितम्बर को हुये अंकिता हत्याकांड के एक आरोपी सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पर कोटद्वार एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सौरभ भास्कर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
वहीं, नियमित केस में तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित गुप्ता पर आरोप तय करने की तिथि यथावत 18 मार्च रखी गई है। आरोप तय होने के बाद सत्र परीक्षण शुरू हो जाएगा।

गौरतलब हो कि बता 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी। पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।

 

अतिक्रमण की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों ने भीम आर्मी के बैनर तले खोला मोर्चा

(महिंदर तोमर)

देहरादून(विकासनगर), यूजेवीएनएल भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने के मामले में जहां एक ओर विभाग बैकफुट पर नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर अब अतिक्रमण की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों और ग्रामीणों ने भीम आर्मी के बैनर तले विभाग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे लोगों की अगुवाई कर रहे भीम आर्मी का कहना है कि विभाग और सरकार मिलकर जिन लोगों को बेघर करने की साज़िश रच रही है, वह लोग पुश्तों से यहां रहते आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जलविद्युत परियोजना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया और उन्हें सरकारी नौकरी देने का वायदा किया गया, लेकिन न नौकरी मिली और न ही जमीनों का मुआवजा। अब ऐसे में उन्हीं लोगों को बेघर करने की कोशिश की जा रही जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments