Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजेई/एई भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी को एक और सफलता : 50...

जेई/एई भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी को एक और सफलता : 50 हजार के इनामी सहित 03 आरोपी और दबोचे

‘इनामी अभियुक्त के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज किये गए है’

‘अभ्यर्थियों को किराए के घर में एकत्रित कर पेपर कराया था उपलब्ध,’एसआईटी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 09 हो गई हैं’

‘पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को लिया गया था रिमांड पर, जिसके बाद हुए कई और खुलासे’

‘भर्ती प्रकरण से कमाए रुपयों से आरोपी राजपाल द्वारा लक्सर स्थित ज्वेलर्स से खरीदी गई थी लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी’

जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने दिया था कच्चा बिल ज्वेलर्स के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही

हरिद्वार, JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमें की विवेचना कर रही एसआईटी टीम को मुकदमे से सम्बन्धित 50 हजार के इनामी अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों दबोचने में सफलता हाथ लगी।

इनामी अभियुक्त अनुराग पांडे के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज की गई। जो अभियुक्त द्वारा अपने व अपनी बहन प्रियदर्शनी के नाम बैंक में एफडी और कैश जमा कराया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उदाहेड़ी मंगलौर में किराए के मकान में अभ्यर्थियों को एकत्रित कर पेपर उपलब्ध करा कर मोटी रकम ली गई थी।

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को रिमांड में लिया गया था जिसके द्वारा इन्ही अवैध धनराशि से लक्सर स्थित ज्वेलर्स से लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी खरीदी थी। जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने अभियुक्त राजपाल को कच्चा बिल दिया गया था। ज्वेलर्स के विरुद्ध कच्चा बिल देकर जीएसटी चोरी करने के संबद्ध में संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

 

पुलिस ने पोपिन हत्याकांड का किया खुलासा, दोस्त ने ही की थी पोपिन की हत्याHaridwar Poppin Murder Case: 3200 रुपए के लिए दोस्त ने ही की थी हत्या, पुलिस  ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, police-arrested-friend-in-haridwar-poppin -murder-case

(शहजाद अली)

हरिद्वार, जनपद बीते कुछ दिन पूर्व सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद के पास एक शव मिला था जिसकी पहचान पोपिन पुत्र श्रवण कुमार निवासी हेतमपुर सिडकुल के रूप में हुई थी जिसके संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाना सिडकुल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले के खुलासे हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर थाना क्षेत्र से अभियुक्त रविंद्र पुत्र पालू को लूटी गई धनराशि के साथ दबोचा गया।
एसएसपी ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा किया कि अभियुक्त द्वारा अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिये मृतक पोपिन उपरोक्त से पैसे लूटने का प्रयास किया लेकिन मृतक के विरोध करने पर वहां पड़े पत्थर से उसके सर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और जेब से 7000/- रुपये लूट कर फरार हो गया। अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया।

 

रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए गंगा से प्रार्थना करने पहुँचे विदेशी नागरिक

(शहजाद अली)

हरिद्वार, रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने और विश्व की शांति के लिए रशिया से हरिद्वार पहुंचे विदेशी दल ने गंगा से प्रार्थना की और गंगा घाट पर यज्ञ अनुष्ठान भी किया। पिछले 16 दिनों से रशिया का दल उत्तराखंड के भ्रमण पर है और आज यह दल हरिद्वार पहुँचा और गंगा के किनारे बैठकर इन्होंने विश्वशांति के लिए पूजा की।

गुरुवार को तीर्थ पुरोहित और ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने कनखल स्थित राजघाट (लोधिघाट) पर रशिया से पहुंचे 24 सदस्यीय दल के लोगों को गंगा घाट पर पूजा कराई। दल में शामिल लोगों ने गंगा घाट पर आहुति दी और विश्व मे शांति की कामना माँ गंगा से की। इस दौरान प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि विश्व में शांति के लिए और रशिया यूक्रेन युद्ध पर विराम की गंगा से प्रार्थना की गई। गंगा घाट पर पूजा, पाठ और अनुष्ठान का पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया। दल में शामिल लोग रशिया में विभिन्न कार्य करते है। इस विदेशी दल में डॉक्टर्स और इंजीनियर शामिल है। यूरोप में युद्ध के कारण सभी लोग परेशान है। दल में शामिल लोगों का मानना है। कि भारत शांति प्रिय देश है। और गंगा इन लोगों को शांति प्रदान कर सकती है। इन लोगों को ज्योतिष का ज्ञान भी है। इनको मालूम है कि ग्रह सही नही चल रहे है। इस कारण भी अनुष्ठान किया गया है।

दल के साथ मॉस्को से हरिद्वार पहुंची महिला डॉक्टर डारीवा सेवेलोवा का कहना है। कि वह भारत अपने देश के लिए प्रार्थना करने पहुंची है। गंगा से शांति की प्रार्थना की है। हरिद्वार से पहले ऋषिकेश और बैंगलोर में रुके थे। शिवरात्रि का पर्व सबके साथ धूमधाम से मनाया है। आहुति के दौरान सिरगी ड्रेगन, मारिना इमीनोवा, येलेना बोरोबीयोवाना रनों, निकोले मेडवीडेव, मेली जावेचा शेलेस्को, मेकटरीना, जेवना टोम्सक, मेवा लुडमीला, बाहरेवा बजान, नहातमा बसीना, नोवोसाक, क्रेट भेटरीना सेलीनोबा, मेकतरी नवर्ग रशिय, सलोना काश्कारोवा आदि विदेशी लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments