Sunday, November 24, 2024
HomeNationalकोरोना के बाद अब दुनिया पर मंडरा रहा है इस महामारी के...

कोरोना के बाद अब दुनिया पर मंडरा रहा है इस महामारी के फैलने का खतरा, WHO ने दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) ने हाल ही में दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना जैसी महामारी फैलने की आशंका जताई है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा बीमारी को लेकर आशंका जताई है.

हालांकि ये बीमारी पंछियों में होती है. जो इंफ्लूएंजा वायरस के कई स्ट्रेन के संक्रमण के कारण होती है. लेकिन हाल ही में इस वायरस का खतरनाक रूप H5N1 स्तनधारी जीवों में में पाया गया है. जिसके चलते दहशत मच गई है. इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन चेतावनी दी है कि इस वायरस का खतरनाक रूप इंसानों में भी दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने भी चिंता जताई है कि अगर यह इंसान में फैलता है तो बहुत जल्द यह कोरोना की तरह महामारी के रूप में बदल सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रड्रोस टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस का कहना है कि पिछले 25 साल से H5N1 वायरस बर्ड को अपना निशाना बनाते आ रहा है लेकिन अब यह बर्ड से स्तनधारी जीवों में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि इसलिए इस विषय पर गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है. उधर एक्सपर्ट का कहना है कि भले ही दुनिया दूसरी महामारी के लिए तैयार न हो लेकिन बर्ड फ्लू का स्तनधारी जीवों में पहुंचना महामारी का नया संकेत है.

कोरोना से ले सकते हैं सबक

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार के परामर्शदाता वैज्ञानिक प्रोफेसर इयान ब्राउन का कहना है कि स्थिति गंभीर हो रही है. बर्ड फ्लू स्तनधारी जीवों में तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने कितना कुछ सीखा है, यह नई महामारी को रोकने की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है

हालांकि दो अन्य वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड के बाद भी दुनिया ने इससे सबक नहीं लिया है लेंसेट माइक्रोब में छपे एक लेख में वैज्ञानिक डॉ विक्टर डीजाऊ और प्रोफेसर प्रशांत यादव ने लिखा है कि कोविड ने दुनिया में ग्लोबल सप्लाई और मैनुफेक्चरिंग नेटवर्क की भारी कमियों को उजागर किया है. इससे कोरोना महामारी के दौरान रक्षात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत को भारी धक्का लगा था. उन्होंने कह कि इसलिए नई महामारी की आशंका को देखते हुए व्यापक निगरानी प्रणाली पर जोर देने की जरूरत है.

बर्ड फ्लू से ऐसे कर सकते हैं बचाव

एक्सपर्टस् की मानें तो बर्ड फ्लू से बचा जा सकता है. उनका कहना है कि अगर कहीं भी कोई बर्ड मरती है तो उसे किसी भी हाल में न छूएं. इससे इंसानों में बर्ड फ्लू फैल सकता है. हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि इंसानों में बर्ड फ्लू फैल सकता है या नहीं. अभी सिर्फ आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पहले से ही इसके प्रति सतर्कता जरूरी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments