हरिद्वार, जनपद हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास एक कार में अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर क्षेत्र के सलमेपुर चौक पर एक कार यूके 17 ए 1542 में सवार दो महिलाएं व तीन पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम मुस्तफा उम्र 28 वर्ष पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, जब्बार अली उम्र 20 वर्ष पुत्र अब्दुल कलीम कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, असगर अली उम्र 23 वर्ष पुत्र मुजम्मिल शैख निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, एक महिला उम्र 30वर्ष मोहल्ला अहबाबनगर थाना ज्वालापुर व उम्र 22 वर्ष की एक अन्य महिला ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता झंडा चौक थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने कार को सीज कर सभी का चालान कर दिया है।
वेबसाइट पर म्युचुअल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का दिया लालच, हड़पे एक करोड़
देहरादून, फर्जी फोन और वेबसाइट के द्वारा लगातार धनराशि हड़पने के केस बढ़ते जा रहे हैं, इसी तरह का एक किस्सा दून से भी सामने आया जिसमें वेबसाइट के जरिये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर देहरादून के व्यक्ति से एक करोड़ रुपये हड़पने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि कैंट निवासी आशुतोष भारद्वाज को छह मई 2022 को वाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज किसी लीसा नामक व्यक्ति ने मलेशिया से भेजा था। आरोपित ने एक वेबसाइट पर म्युचुअल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच दिया।
आशुतोष भारद्वाज ने 10 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की और 31 अक्टूबर तक उन्होंने एक करोड़ रुपये निवेश कर दिए।
आरोपितों की ओर से उन्हें झांसा दिया गया कि उन्हें एक करोड़ निवेश के बदले एक करोड़ 79 लाख रुपये मिलेगा, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद भी आरोपित और धनराशि लगाने की बात कह रहे थे। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने इसकी सूचना साइबर थाने में दी।
एसटीएफ ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल नंबर व खातों की जानकारी जुटाई। इनमें एक खाता आरोपित महमीद सरीफ निवासी मार्केट रोड, बड़ा उडिपि, कर्नाटका का पाया गया। पुलिस टीम ने आरोपित के बारे में जानकारी जुटाते हुए उसे शुक्रवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक लैपटाप, तीन मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, तीन क्रेडिट कार्ड कई बैंकों की पासबुक व आधार कार्ड, पेन ड्राइव व ट्रेवल कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपित के खिलाफ थाना क्वेमपुनगर, बेंगलुरू और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्थ डिवीजन बेंगलुरु में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ मनोचिकित्सक से साइबर ठग ने ठगे तीन लाख रुपये :
राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ से साइबर ठग ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। चिकित्सक ने देहरादून जिले के सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साइबर ठगों का सुराग लगा रही है।
वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा रवींद्र नवानी ने तहरीर में बताया कि उन्हें फोन पर मैसेज आया कि दो माह से उनका बिजली का बिल सिस्टम में अपडेट नहीं हो रहा है। जिस कारण उनका बिजली का कनेक्शन कट सकता है। मैसेज के बाद डा. नवानी को साइबर ठग का फोन आया। साइबर ठग ने खुद को यूपीसीएल कर्मी बताया। उसने कहा कि पुराना बिजली का बिल अपडेट नहीं होने से वह अगला बिल नहीं जनरेट कर पा रहे हैं।
जब डा. नवानी ने कहा कि वह बिल जमा करा चुके हैं, तब ठग ने रसीद का स्क्रीनशाट मांगा। इसके बाद साइबर ठग ने कहा कि इसके लिए एक एप डाउनलोड करना होगा, उसमें एक रुपये कटेगा और आपका बिजली का बिल अपडेट हो जाएगा।
चिकित्सक ने जैसे ही एप डाउनलोड किया, उनके खाते से पहले दो लाख रुपये और फिर एक लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। इस पर डाक्टर ने साइबर पुलिस देहरादून से संपर्क किया। जिसके बाद सहसपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Recent Comments