नई दिल्ली, भारत की नवरत्न तेल कंपनी ओएनजीसी ने पिछड़े वर्ग के लोगों को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए तथा शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए ‘ओएनजीसी स्कॉलरशिप 2023’ की घोषणा की है। जिसके माध्यम से कमजोर वर्ग के छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, इसके माध्यम से आपको प्रतिवर्ष ₹48000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी |
इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आपके लिए आवश्यक है कि आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करें ताकि आप इस छात्रवृत्ति का भरपूर लाभ उठा सकें और अपनी शिक्षा को आगे जारी रख सकें।
ओएनजीसी स्कॉलरशिप सन 2023 का उद्देश्य :
अब हम यहां पर उसके उद्देश्यों की चर्चा करेंगे जैसा कि आप जानते हैं कि इस स्कॉलरशिप का प्रमुख उद्देश्य है कि जो छात्र कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं जिनके घर की पारिवारिक आय काफी कम है उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाए जिससे कि वह अपनी पढ़ाई में बेहतर तरीके से स्वयं को प्रस्तुत कर सके। आज आपको हर जगह यह देखने को मिलेगा कि छात्र वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई छोड़ रहे हैं परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले इतना दब चुके हैं कि वह शिक्षा से ना उम्मीद हो चुके हैं, विद्यार्थियों को दोबारा से उनकी दौड़ में वापस ले जाया जा सके इस प्रकार की इन स्कॉलरशिप को आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकते है देश की अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान प्रदान कर सकते है।
ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची :
आधार कार्ड
पैन कार्ड
जातीय प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
बैंक संबंधी विवरण
ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :
अब हम यहां पर इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डालने का प्रयत्न करेंगे,
छात्रवृत्ति का लाभ केवल रेगुलर कोर्स में प्रवेश करने वाले विद्यार्थी ही पा सकते हैं।
बीबीएस ग्रेजुएट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए एलिजिबल है।
भूविज्ञान भू भौतिकी या एमबीए में मास्टर के फर्स्ट ईयर के छात्र भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं में 60 अंक प्रतिशत से पास किया हुआ होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार के पीजी पाठ्यक्रमों भू विज्ञान/भू भौतिकी एमबीए में 60% अंक होना अनिवार्य है।
ओएनजीसी छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए आवश्यक है कि आपकी पारिवारिक वार्षिक आय 200000 से कम हो।
30 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार इस छात्रवृत्ति के पात्र नहीं बन सकते है।
आवेदक का एसटी, एससी या ओबीसी वर्ग से संबंधित होना अनिवार्य है।
इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आवेदन का किसी भी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति का लाभ उठाना मान्य नहीं है।
इसके लिए आवेदन वही छात्र कर सकते हैं जो भारत में पढ़ाई कर रहे हैं।
ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया :
ओएनजीसी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट, ongcscholar.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2023 तक चलेगी। ओएनजीसी फाउंडेशन ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए फास्ट और स्टेबल वाई-फाई कनेक्शन का ही प्रयोग करें |
Recent Comments