Tuesday, November 19, 2024
HomeStatesUttarakhandधर्म परिवर्तन न करने पर पत्नी को दी हत्या की धमकी, आरोपी...

धर्म परिवर्तन न करने पर पत्नी को दी हत्या की धमकी, आरोपी पति गिरफ्तार

हरिद्वार, अपना धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर लेने के नौ साल बाद असली धर्म की हकीकत सामने आने पर पति ने पत्नी को धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर हरकत में आई कनखल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग नाम के आधार कार्ड भी बरामद हुए है। जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के शिवपुरम राजागार्डन निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके पति ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी की थी।

नौ साल पहले उनकी मुलाकात एक औद्योगिक इकाई में कार्य करने के दौरान हुई थी। तब उसके पति ने अपना नाम राहुल बताया था। बताया था कि उसका कोई परिजन नहीं है। कुछ माह पूर्व महिला को पति का एक दूसरा आधार मिला। जिसमें उसका नाम अजहर अहमद पुत्र जफर निवासी मौहल्ला नबाब तहसील रोड कासगंज यूपी था। उसने जब पति से इस संबंध में पूछा तब उसने हकीकत कबूलते हुए उसे भी मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही। महिला के विरोध करने पर पति ने उसे हत्या कर देने की धमकी दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से राहुल एवं अजहर नाम के आधार कार्ड बरामद हुए। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments