Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandपराक्रम दिवस के रूप में नेताजी सुभाष चंदबोस के जन्मदिवस...

पराक्रम दिवस के रूप में नेताजी सुभाष चंदबोस के जन्मदिवस पर केंद्रीय विद्यालयों सहित देशभर के विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता

देहरादून, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चंद बोस के जन्मदिवस के अवसर पर पराक्रम दिवस के तहत पूरे देशभर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से प्रधनमंत्री द्वारा बनाये जा रहे एक सकारात्मक माहौल को मूर्त रूप प्रदान करने के लिये कल 23 जनवरी को केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का एवं 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ! चित्रकला
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या बसंती खंपा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला देहरादून के 18 विद्यालय भाग ले रहे हैं, जिनमें आर्मी पब्लिक स्कूल, जेएनवी सहसपुर, जीजीआईसी गढ़ी कैंट, कौलागढ़, हरीयावाला, गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज , नारी शिल्प विद्यालय, दूंन वेली स्कूल, ग्रीन लॉन एकेडमी , किंग्स्टन पुब्लिक स्कूल, फ़्लावर डेल गढ़ीकैंट ,श्री गुरुराम राय बिंदाल, राजारोड, सहसपुर, एवं केंद्रीय विद्यालय बीरपुर, अपर कैंप, नम्बर 2 हाथी बड़कला प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ! चित्रकला प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए परीक्षा योद्धा के मंत्रों पर आधारित होगा , प्रतियोगिता के विषय हंसते हुए जाइए मुस्कुराते हुए आइए, ज्ञान
स्थाई है इसे ही लक्ष्य बनाइए, समय आपका है इसे उपयोगी बनाइए आदि होगा ! प्रतियोगिता के दौरान सभी विद्यार्थियों को एग्जाम वारियर्स किताब दी जाएगी , प्रतियोगिता के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा चुने गये पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं इसमें भाग ले रहे विद्यार्थियों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन एवं सहायक आयुक्त सुकृति रेवानी ने शुभकामनाएं दी है , प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे होगा !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments