नई दिल्ली, डाक विभाग ने ग्रामीण इलाकों तक ग्राहकों को लाभ पहुंचाने की दिशा में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी), एटीएम सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद अब बीमा पालिसी की ओर भी अग्रसर हो रहा है जिसका क्लेम सेटलमेंट रेट 100% है|
इसी कड़ी में डाक विभाग ने ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पालिसी लांच की है। इस पालिसी में 299 रुपये सालाना प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। 399 रुपये वार्षिक प्रीमियम पालिसी भी लागू की गई है। 18 से 65 वर्ष तक के आयु के लोग इसका लाभ ले सकेंगे। ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पालिसी के तहत 299 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटनावश मृत्यु, स्थायी व आंशिक विकलांगता, अंग-विच्छेद, पैरालाइसिस होने पर 10 लाख रुपये का धारकों को बीमा लाभ मिलेगा। दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से होने वाली शारीरिक और आर्थिक बाधाओं के खिलाफ 60 हजार रुपये तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आइपीडी व 30 हजार रुपये तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी का लाभ ले सकते हैं। प्रीमियम का लाभ लेने वाला व्यक्ति यदि अपने बच्चों को भी बीमा कवर का लाभ दिलवाना चाहता है, तो इसके लिए उसे 399 रुपये का बीमा प्रीमियम लेना होगा। प्रीमियम लेने वाला लाभार्थी अधिकतम दो बच्चों को शिक्षा के लिए 10 प्रतिशत का लाभांश मिलेगा। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान हर रोज एक हजार रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 10 हजार रुपये मरीज को मिलेगा। रिसर्च से पता चला है कि डाक विभाग की ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पालिसी से इतनी सस्ती पालिसी कहीं नहीं है। इससे लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा। खासकर, कम आय वाले लोगों को पालिसी लेने में ज्यादा सहूलियत होगी। इस पालिसी से काफी लोग प्रभावित हो रहे हैं।
Recent Comments