पिथौरागढ़, पंचायती राज उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफ़ाई में इकट्ठा हुए 29 किलो कूड़े को गांवों से लाकर नगर पालिका पिथौरागढ़ के कूड़ेदान में डाला गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करनी की विधि पर पंचायत प्रतिनिधियों तथा रेखीय विभागों के अधिकारियों को टिप्स दिए गए।
जिले के विकास खंड पिथौरागढ़,मूनाकोट,कनालीछीना में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण स्थल के आस पास फैले सूखे कूड़े को इकट्ठा किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने भी कूड़े को जमा करने में उत्साह के साथ भाग लिया। इस कूड़े को इन गांवों से लाकर शहर के कूड़ेदान में डाला गया।
प्रशिक्षण में सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के मास्टर ट्रेनर्स रेखा रानी, कला नगन्याल, हीरा सिंह मेहता, संतोषी नगन्याल,यशवंत सिंह बृजवाल, रेखा धामी, रेखा जोशी, नीतू खर्कवाल अंकिता पाठक ने ग्राम पंचायत विकास योजना में कूड़े के निस्तारण को प्रमुखता से योजना के रूप में शामिल करने को कहा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को अपनी योजनाओं में शामिल करना चाहिए, तभी ग्राम पंचायतों को सांफ – सुथरा रखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि रेखीय विभागों के अधिकारियों को भी कूड़ा निस्तारण के लिए अपने विभागों में इस योजना को शामिल करना होगा।
कनालीछीना विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों के प्रशिक्षण का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद टम्टा ने किया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी हेमा पांडे, आशा फेशेलेटर मंजू पांडे, पूर्व एडीओ लक्ष्मी दत्त तिवारी, वार्ड मेम्बर्स जानकी भट्ट मौजूद रहे।
एनकॉर्ड (Ncord) की समीक्षा बैठक : सौ से अधिक चयनित स्कूलों पर कार्यक्रम संचालन के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
अल्मोड़ा, नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग में जिलाधिकारी वंदना एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार राय द्वारा एनकॉर्ड (Ncord) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बैठक में नशामुक्ति केन्द्र हवालबाग के भवन के सुदृढ़ीकरण और स्टाफ को बढ़ाने तथा यहां भर्ती युवाओं को और अधिक व्यवस्था तथा सामाजिकता से जोड़ने पर निर्णय लिया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सौ से अधिक चयनित स्कूलों पर कार्यक्रम संचालन हेतु निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को नशा से ग्रस्त क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण और कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको को रोस्टर बनाकर नशामुक्ति केन्द्र के संचालन करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने “आपरेशन निश्चय” के द्वारा पूरे अल्मोड़ा को नशा मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक रखने की बात कही गई।
यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी पंत,मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण, नशा मुक्ति केंद्र के समन्वयक डॉ अजीत तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
Recent Comments