Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandकृष्ण कुमार शर्मा तन्मय व नितिन ने जनसम्पर्क कर पुरोहित से मांगा...

कृष्ण कुमार शर्मा तन्मय व नितिन ने जनसम्पर्क कर पुरोहित से मांगा समर्थन

हरिद्वार 16 जनवरी (कुलभूषण) गंगा सभा चुनाव 2023 के लिए तन्मय वशिष्ठ ग्रुप के सभापति पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष पद प्रत्याशी नितिन गोतम एवं महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ ने तीर्थ पुरोहितों के साथ ज्वालापुर के मोहल्ला दलाला पीठ बाजार मेहतान मोहल्ला चौक बाजार मिश्रा गली पाठक वाड़ा आदि क्षेत्रों में घर जा जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का समर्थन मांगा। वही दूसरी तरफ वीरेन्द्र श्रीकुंज खेमा तथा रामकुमार मिश्रा खेमा भी लगातार जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पुरोहित समाज के वोटरो से समर्थन मांग रहा है।

इस बार के चुनावों में कभी एक दूसरे के साथ गंगा सभा के चुनाव लड चुके पूर्व में गंगा सभा की राजनीति के दिग्गज कहे जाने वाले रामकुमार मिश्रा वीरेन्द्र श्रीकुुंज कृश्ण कुमार षर्मा अलग अलग गुट के रूप में एक दूसरे को चुनावी समर में मात देने के लिए इन दिनों दिन रात एक किये हुये है।
यूं तो लंबे समय तक श्री गंगा सभा की राजनीति पर हावी रहे वीरेंद्र श्रीकुंज जो इस बार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं के खेमैं ने एक वेंकट हॉल में मीटिंग में जोड़ी थी वही पूर्व में अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर चुनाव जीते राम कुमार मिश्रा का खेमा कनखल अपने साथियों के साथ डोर टू डोर कैंपेन करने में जुड़ा है लेकिन राम कुमार मिश्रा जो कि सबसे ताकतवर प्रत्याशी समझे जाते थे वह इस बार हमेशा से बागी होकर चुनाव लड़ते आए श्रीकांत खेमे में जुड़ने से जानकार उनको बिछड़ता हुआ मान रहे है। तीर्थ पुरोहित समाज के जानकारों का कहना है कि लंबे समय तक गंगा सभा की राजनीति के केंद्र है वीरेंद्र श्रीकुंज एवं राम कुमार मिश्रा अब अचानक से समाज के प्रमुख नेता के रूप में उभरे युवा अधिवक्ता तन्मय वशिष्ठ के आने से बहुत पिछड़ गए हैं और ऐसा कहा जाता है की तीर्थ पुरोहित समाज के अधिकांश युवाओं का जुड़ाव भी तन्मय वशिष्ठ खेमे के साथ ही चल रहा है लोगों का मानना है की जो नए मतदाता है वह अधिकांशत है नए लोगों को ही अपना नेता स्वीकारते हुए उनके साथ जुड़ना चाहते हैं तथा लंबे समय से देखते आ रहे उन्हीं नेताओं के वादों और कार्यों से असंतुष्ट नजर आ रहे थे जिस कारण तन्मय वशिष्ठ के प्रति उनका जुड़ाव तन्मय खेमे की बड़ी उपलब्धि माना जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments