हरिद्वार 9 जनवरी (कुलभूषण) हरकी पौडी प्रबन्ध समिति गंगा सभा के चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर गठित तीन सदस्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश जगता ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया की नव गठित प्रधान सभा का अधिवेशन 17 जनवरी दिन मंगलवार को ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम घुघाल रोड पर आयोजित किया गया है। जिसमें गंगा सभा की कार्यकारणी हेतु सभापति अध्यक्ष व महामंत्री पदो ंके लिए नामांकन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो 18 जनवरी दिन बुधवार को मालवीय भवन ज्वालापुर में प्रात नौ बजे से सायं तीन बजे तक विभिन्न पदो के लिए मतदान कराया जायेगा तथा इसी दिन शाम चार बजे के बारद मतगणना का कार्य सम्पन्न हो चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी। मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओ को प्रधानसभा का परिचय पत्र साथ लाना आवश्यक होगा।
विदित हो की गंगा सभा चुनावों हेतु विभिन्न तीन गुटो ने अपने अपने प्रत्याशीयो को मैदान में उतारा है। जिसके चलते सभापति पद पर वर्तमान मंे सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप झा तथा अनिल कौशिक ने दावेदारी की है वही अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम पूर्व में लम्बे समय तक महामंत्री रहे वीरेन्द्र श्रीकुंज व पूर्व में अध्यक्ष व महामंत्री रहे रामकुमार मिश्रा मैदान में है। वही महामंत्री पद पर वर्तमान महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आमेश शर्मा व श्रीकांत वशिष्ठ मैदान में अपनी दावेदारी कर रहे है।
वास्तु स्थिति प्रधान सभा के अधिवेशन के दिन 17 जनवरी को स्पष्ट होगी की कितने प्रत्याशी सभापति अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए आवेदन करते है।
इस बार गंगा सभा के चुनावों में पुराने दिग्गजो के साथ ही नये चेहरे के चुनावी समर में ताल ठोकने से चुनाव रोचक हो गया है। गंगा सभा की चुनावी समर में दिग्गज कृष्ण कुमार शर्मा राम कुमार मिश्रा व वीरेन्द्र कुंज की प्रतिष्ठा को जोडकर देखा जा रहा है। गंगा सभा के यह तीनो दिग्गज अलग अलग गुट के साथ चुनावी समर में एक दूसरे के सामने है। जबकी पूर्व में कुष्ण कुमार शर्मा व रामकुमार मिश्रा एक खेमें के रूप में गंगा सभा के चृनाव लड चुुके है वही इस बार पिछले चुनावों में साथ चुनाव लडकर जीते वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप झा तथा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ अलग अलग गुट के रूप में इस बार एक दूसरे के सामने मैदान में है।
परिश्रम स्वास्थ्य की कुंजी शिवकुमार
हरिद्वार 9 जनवरी (कुलभूषण) खेल मे किया गया परिश्रम स्वास्थ्य की उत्तम कुंजी है। जीवनदायनी आक्सीजन की सक्रियता खेलो से सीधा प्रभावित होती है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के एसो0 प्रोफेसर डाक्टर शिवकुमार चौहान ने अभ्युदय संस्था द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर यह बात कही। उन्होने कहा कि शोध मे अनेक प्रमाण इसकी पुष्टि करते है। जिसमे खेल के अंतर्गत शरीर अधिक परिश्रम करता हैए परिणामस्वरूप अधिक मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर जाती है। यही ऑक्सीजन हमारे रक्त को शुद्व करती है तथा भोजन को पचाने में सहायता करती है जिसने खेलों को महत्व दिया है वह सदैव प्रसन्न स्वस्थ तथा मजबूत रहता है उसमें आत्मविश्वास रहता है नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है । इच्छाशक्ति सदैव बलवती रहती है संगठन की शक्ति का अहसास होता है। अतरू खेल स्वास्थ्य का पर्याय है।
Recent Comments