Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandविद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड़ की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की...

विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड़ की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी

देहरादून, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है इसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 06 अगस्त 2023 चलेंगी । उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से जा रही आदेश के तहत सभी परीक्षार्थियों को 9:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा । वही परीक्षार्थियों को 9:45 बजे से 10:00 बजे तक 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा ।

निदेशक कुंवर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

एक से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा। इस बार हाईस्कूल में 127320 व इंटर में 132110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं ऋषिकेश में चोपड़ा फार्म में कामन सर्विस सेंटर सीएससी एकेडमी की ओर से तीन दिवसीय पासपोर्ट आफ अरनिंग कोर्स पूरा होने पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments