देहरादून, नव वर्ष के शुभवसर पर अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का मिलन कार्यक्रम एवं बैठक का आयोजन आज राजधानी में किया गया, इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को नववर्ष की मंगलकामना के साथ बधाई दी तथा शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन को भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाने की शपथ ली |
मिलन कार्यक्रम के बाद आयोजित बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने स्थाई एवं पारदर्शी स्थानांतरण पालिसी को संगठन में लागू किये जाने एवं सत्र 23 में इसे प्रभावी किये जाने की मांग की | बैठक में शिक्षकों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा सीजीएसएच का लाभ दिए जाने के लिये स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाने एवं 6वें वेतनमान के तहत सभी को तीन वित्तीय लाभ दिए जाने का संगठन से आग्रह किया |उपस्थित शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इसका समर्थन करें | अल्मोड़ा एवं चंपावत को हार्ड स्टेशन बनाए जाने तथा गोपेश्वर और चंपावत को वहाँ के मौसमानुसार शीतकालीन स्टेशन बनाये जाने की मांग रखी | एलडीई के तहत विभागीय परीक्षा में सफल शिक्षकों को नजदीकी स्टेशन पर तैनाती दिये जाने की मांग बैठक में की गई |
बैठक में राज्य सरकार से आग्रह किया गया की भूमि आवंटन के शासन स्तर पर लटके हुए मामलों का शीघ्र निस्तारण कर केंद्रीय विद्यालयों के लिये भूमि आवंटित की जाय ताकि अस्थाई भवनों में चल रहे उत्तराखंड के केंद्रीय विद्यालयों के लिये स्थाई विद्यालय भवन का निर्माण संगठन द्वारा किया जा सके | बैठक में राज्य सरकार से यह भी आग्रह किया गया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के उत्सवों के लिये की गई छुटी के सम्बंध में केंद्रीय विद्यालयों के लिये भी स्पष्ट निर्देश जारी करें ताकि केंद्रीय विद्यालय के बच्चे भी राज्य उत्सवों को धूमधाम से मना सके |
बैठक में संघ के अध्यक्ष नबील अहमद, महासचिव डी. एम. लखेड़ा , उपाध्यक्ष राजेश कुकरेती , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र भंडारी, प्रमोद कुमार एवं संजीव उपाध्याय, विवेक कक्कर,किशोर काला , ललित नेगी,भूपेंद्र कठैत, कुँवर सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र सिंह , पवन गुसाईं,करन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे |
Recent Comments