रूद्रप्रयाग- जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ की ग्राम पंचायत गंधारी निवासी शहीद सैनिक राकेश आर्य का अंतिम संस्कार रुद्रप्रयाग स्थिति अलकनंदा मंदाकिनी के संगम स्थल पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर भारी जन सैलाव शहीद की अंतिम विदाई में मौजूद रहा।
जम्मू के लेह में शहीद हुए रुद्रप्रयाग के जवान राकेश आर्य का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गॉव गधारी लाया गया जंहा से उनके पार्थिव शरीर को आज रुद्रप्रयाग स्थित पवित्र अलकंनदा और मंदाकिनी संगम पर लाया गया। जहां नम आखों से शहीद को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय राकेश आर्य को 31 दिसम्बर को अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ समय बाद उन्होने दम तोड़ दिया। शहीद राकेश आर्य 6 गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात थे। जबकि इससे पहले वह पैरा कमाण्डों में तैनात रहे । मंगलवार को सेना के जवानों द्धारा सेना के वाहन में लेह से शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गॉव गंधारी लाया गया।
बुधवार सुबह उनके पार्थिक शरीर को गांव से रूद्रप्रयाग में अलकनंदा मंदाकिनी के संगम पर लाया गया। यहां 6 ग्रिनेडियर रेजीमेंट के जवानों द्धारा पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हे अंतिम विदाई दी गयी। उनके दोनों भाईयों ने उन्हे मुखाग्नि दी। शहीद अपने पीछे दो भाईयों , मॉ , दो बेटी, पत्नी को छोड गये है। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार मंजू राजपूत उनके पैतृक गांव गंधरी गयी और संगम स्थल पर अंतिम संस्कार में शामिल हुई। इस अवसर पर सीओं पौड़ी प्रेम लाल रूद्रप्रयाग विघायक भरत सिहं चौधरी, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Recent Comments