Monday, November 25, 2024
Homeपूर्व सीएम हरीश रावत ने युवा बेरोजगारों के प्रति एकजुटता व समर्थन...

पूर्व सीएम हरीश रावत ने युवा बेरोजगारों के प्रति एकजुटता व समर्थन में नंगे पांव की पदयात्रा

देहरॎदून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी है यहां भर्तियों के नाम पर नौजवानों को ठगा जा रहा है। उन्‍होंने युवा बेरोजगारों के प्रति एकजुटता व समर्थन में नंगे पांव पदयात्रा की। बेरोजगारों के समर्थन में डिस्पेंसरी रोड में स्थापित राजीव गांधी की प्रतिमा से गांधी पार्क स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नंगे पांव पैदल मार्च किया। रोजगार मामले में प्रदेश सरकार को घेरते हुये हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारी की वृद्धि दर बढ़कर साढ़े आठ प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी है। उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी है, यहां नौकरियों में भर्तियों के नाम पर नौजवानों को ठगा जा रहा है | उन्होंने कहा, मुझे बहुत कठोर शब्द प्रयोग करना पड़ रहा है। कभी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के झमेले, कभी विधानसभा के तो कभी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के विवाद बेरोजगारों के रास्ते के बाधक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से लोकसेवा आयोग की भर्तियां रुकी पड़ी हैं, अधियाचन होने के बाद भी पद वापस ले लिए जाते हैं। जिन युवाओं ने डिप्लोमा किया है, वह बेरोजगार घूम रहे हैं और धरना दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि राज्य के उन बेरोजगार नौजवानों, शिक्षित बेरोजगारों, जिनकी दिल की धड़कन हर दिन बढ़ती जा रही है। मैं उन बच्चों के लिए चिंतित हूं, जिनका मैं अभिभावक हूं। यह मेरा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के नाते कर्तव्य है, वह मुझे बाध्य कर रहा है। इस पदयात्रा को पार्टीगत न समझा जाए, इसलिए मैंने अपने प्रदेश अध्यक्ष को भी सूचित नहीं किया। इस अवसर पर पृथ्वीपाल चौहान, डा. जसविंदर सिंह गोगी, अशोक वर्मा, सुनील कुमार बांगा, गरिमा दासोनी, ओम प्रकाश सती बब्बन, वीरेंद्र पोखरियाल, सुशील राठी आदि मौजूद रहे।

 

हरदा के कार्यकाल में तमाम भर्ती घोटाले हुए, लेकिन वे चुपचाप व अंजान बने रहे : मनवीर चौहान

 

देहरॎदून, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के मंडुवा-झंगोरा के माध्यम से पहाड़ प्रेम और स्वयं को बेरोजगारों का हितैषी बताने को आडंबर करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस आड़ में वह कांग्रेस हाईकमान के समक्ष अपने नंबर बढ़ाने की जुगत में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हरदा के राज में मंडुवा, झंगोरा केवल भाषणों तक सिमटे रहे। अलबत्ता, खनन और आबकारी को प्रोत्साहन मिलता रहा।
भाजपा नेता चौहान ने हरदा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे आज बेरोजगारों की चिंता करते हुए पदयात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन अपने कार्यकाल में मौन व आंखे मूंदे रहे। हरदा के कार्यकाल में तमाम भर्ती घोटाले हुए, लेकिन वे चुपचाप व अंजान बने रहे। उन्होंने कहा कि हरदा के मंडुवा, झंगोरा व मेरा गांव जैसे नारों को कांग्रेसी ही पसंद नहीं करते। कई मौकों पर रावत स्वीकार चुके हैं कि उनके विधायकों ने उनकी योजनाओं पर आवाज नहीं उठाई। इसका प्रमुख कारण ये रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत अपने कार्यकाल में गांव पर भाषण तो देते रहे, लेकिन खनन और शराब को प्रोत्साहित करते रहे।

पहाड़ी उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो पहचान : हरदा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार को पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग भी करनी चाहिए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन सके, सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने राजपुर स्थित अपने आवास में नये साल पर उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद व व्यंजनों को समर्पित मंडुवा वर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मंडुवा वर्ष मनाने का संकल्प लिया। बाजरा, झंगोरा, भटवाणी, कंडाली का साग, भांग की चटनी का स्वाद लेने के साथ ही उन्होंने सरकार पर एक तीर से कई निशाने साधे। इस मौके पर पूर्व आइएएस एसएस पांगती, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, अभिषेक भंडारी, आशा टम्टा, उर्मिला थापा, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सुशील राठी, शांति रावत, विनोद चौहान, पृथ्वीपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments