हरिद्वार (कुलभूषण)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड जैसे ऊर्जा प्रदेश में बार-बार बिजली महंगा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार का कुप्रबंधन बताया नरेश शर्मा ने बिजली की बढ़ी हुई दरें तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
मंगलवार को संपन्न हुई आम आदमी पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्रदेश में बार-बार बिजली की दरों में वृद्धि किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार बिजली मुफ्त दे रही है और दूसरी तरफ उर्जा प्रदेश के नाम से मशहूर उत्तराखंड में हर महीने दो दो बार बिजली के दाम बढ़ा दिए जाते हैं इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कुप्रबंधन की वजह से उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश का अपना विशेषण भी खोता जा रहा है। उन्होंने मांग उठाई की बिजली की बढ़ाई गई दरें तत्काल वापस ली जानी चाहिए और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सीख लेते हुए प्रदेश में मुफ्त बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन आ रास्ता अपनाएगी।
Recent Comments