(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-माई गोविंद वेलणी रुद्रप्रयाग के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरि महराज की अध्यक्षता में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिहं चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमुदाय की खूब तालियां बटोरी। छात्रों द्वारा शहीद कैप्टन वीक्रम बत्रा व पलायन पर आधारित नाटक व चंडिका बन्याथ की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम में परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने संस्कारित शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि शिक्षक का कार्य केवल पड़ाने तक ही सिमित न होकर छात्रों की प्रतिभा को पहचानते हुये उसे समाज व देश हित के लिये तैयार करना भी है। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुये कहा कि हर वर्ष विद्यालय ने परिषदीय परीक्षाओ में प्रदेश भर में जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम अध्यक्ष शिवानंद गिरि महराज ने कहा कि बच्चों की प्रगति व संस्कार युक्त बनाने में गुरुजनों के साथ साथ अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है।
इससे पूर्व विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन का रिवन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल, रेलवे विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मालगुड़ी, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गिरीश पुरोहित, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पुरोहित, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल सहित शिक्षक, छात्र व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील वमोला, मयंक पुरोहित व प्रेरणा शुक्ला ने किया।
Recent Comments