“नववर्ष की पूर्वसंध्या और नववर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया चोपता क्षेत्र का निरीक्षण “
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा ऊखीमठ व चोपता क्षेत्रान्तर्गत आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत किये गये आवश्यक पुलिस प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा प्रस्तावित पुलिस चौकी चोपता (दुगलबिट्टा) की भूमि का भी निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत एवं उपनिरीक्षक शिव प्रसाद द्वारा ऊखीमठ से चोपता तक के मार्ग का निरीक्षण कर आए हुए पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित और सुगम्य यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वाहनों को तरतीबवार सड़क किनारे चौड़े जगहों पर खड़ा करवाया गया। साथ ही इस क्षेत्र के होटल व रिजार्ट संचालकों से वार्ता कर नववर्ष को शांतिपूर्वक मनाए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। किसी भी प्रकार की अराजकता व अशांति फैलाने वाले तत्वों तथा हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस के स्तर से सख्त कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अधीनस्थ प्रभारियों को आगामी नववर्ष के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्धन एवं सुगम्य यातायात व्यवस्था बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
Recent Comments