देहरादून, उत्तराखंड के पांच जिलों के पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं, मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से ठंड का असर कम होगा।
मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान
खटीमा-10.8
बाजपुर-12
काशीपुर 12.6
पर्वतीय इलाकों में हर्षिल सबसे ठंडा
केदारनाथ : -3.4
हर्षिल : – 3.7
देवाल : -0.2
शहर-अधिकतम-न्यूनतम
देहरादून-22.2-6.4
पंतनगर-11.8-4.5
मुक्तेश्वर-17.3-3.4
टिहरी-16-3.8
वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 15 जनवरी तक लोगों की आवाजाही पर लगी रोक
देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में पिछले कई दिनों से मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ दिख रही है, जिससे संस्थान में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए संस्थान के रजिस्ट्रार ने 15 जनवरी तक परिसर में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
रजिस्ट्रार एसके थॉमस ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर परिसर के जंगलों में घूम रही मादा गुलदार को बच्चों समेत पकड़कर संस्थान से बाहर जंगल में छोड़ने की अपील की है। बता दें कि वन अनुसंधान संस्थान में काफी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक घूमने आते हैं।
कई लोगों ने मादा गुलदार को बच्चों के साथ परिसर के आसपास घूमते देखा है। गनीमत रही कि अब तक मादा गुलदार ने किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है। इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक और रजिस्ट्रार को मिली तो उन्होंने एहतियाती कदम उठाते हुए उक्त फैसला लिया।
रजिस्ट्रार एसके थॉमस ने बताया कि संस्थान के सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह मादा गुलदार पर नजर बनाए रखें। यह पहली बार नहीं है जब वन अनुसंधान संस्थान परिसर में गुलदार देखे जा रहे हैं |
बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध : माकपा ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
देहरादून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध शुरू कर दिया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि बिजली की दरें बढ़ाई गई तो पांच जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
गुरुवार को माकपा कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में राजपुर रोड पर पहुंचे, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार भी मोदी सरकार के नक्शे कदमों पर है, सरकार एक के बाद एक जनविरोधी कदम उठाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है। इस साल तीन बार बिजली के रेट बढ़ाए जा चुके हैं। अब चौथी बार दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार है। कहा कि इस मुद्दे पर पांच जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव अनन्त आकाश, सचिव इंदु नौडियाल, लेखराज, शंभू प्रसाद ममगाईं, कृष्ण गुनियाल, विजय भट्ट, एनएस पंवार, नुरैशा अंसारी, अर्जुन रावत, कलम सिंह लिंगवाल, मामचंद, रामसिंह भंडारी, चंदा ममगाईं, कुसुम नौडियाल, अंजलि सेमवाल, संगीता नैथानी, भारती पयाल, अनीता नेगी, सुरैशी नेगी, मवाल, किरण, उदय ममगाईं आदि मौजूद रहे।
नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कांग्रेसी नेत्री समेत चार आरोपियों गिरफ्तार
हरिद्वार, जनपद से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से देहात क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक कांग्रेसी नेत्री समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेसी नेत्री और उसके दो भाई सहित पांच लोग मिलकर गिरोह चला रहे थे। आरोपी महिला जिला कांग्रेस में संगठन मंत्री है। कांग्रेसी नेत्री का भाई गिरोह का सरगना अजय नौटियाल अभी फरार है।
रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर के टिक्कमपुर निवासी अजय नौटियाल, उसका भाई विजय नौटियाल, बहन रेणु सहित पांच लोग मिलकर क्षेत्र में गैंग चला रहे थे। ये लोग बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की रकम ऐंठते थे। इतना ही नहीं शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देता था। फिर प्रत्येक से पांच से दस लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे। आरोपियों को अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी शैक्षिक अंकतालिकायें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, नकदी, विभिन्न विभागों के पदनाम की मोहरें, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन, एक दर्जन से अधिक पासबुक, चेक बुक, रौब गालिब करने के लिए गार्ड को पहनाई जानी वाली फर्जी आर्मी एवं पुलिस की वर्दी आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Recent Comments