देहरादून, केंद्रीय विद्यालय ओ० एल० एफ० देहरादून का वार्षिक खेल कूद दिवस धूमधाम से मनाया गया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी वित्त एवं शहरी विकास मंत्री रहे| दीप प्रज्ज्वलन के साथ मंत्री जी ने बैडमिंटन, वालीबाल, बास्केटबॉल के सिंथेटिक खेल मैदानों एवं पारंपरिक खेलों का उद्धघाटन किया तथा इन तीनों खेलों के प्रतिभागी खिलाडियों के साथ खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया !
मुख्य अथिथि का स्वागत श्री आर० के० सिन्हा महाप्रबंधक ओ० एल० एफ० एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने किया अपने स्वागत वक्तव्य में श्री सिन्हा ने केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ की शैक्षिक खेलकूद एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास सम्बन्धी उपलब्धियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या रचनादेव ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया |
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के बच्चों ने अंतर्विद्यालायी खेलकूद में 50मीटर,100 मीटर , 4X100 रिले रेस, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, जलेबी दौड़, पुस्तक दौड़,गोला फैंक आदि खेलों में भाग लिया तथा मार्चपास्ट, योगा,व्य्याम के साथ पारंपरिक खेलों वन्धी चैन, स्तापू, सितोलिया, पोशम्पा, घोडा बादाम खाए आदि को भी खेला !
मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ इन पारम्परिक खेलों को खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया|
केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त मीनाक्षी जैन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्त्व एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेलकूद के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया | इस प्रतियोगिता में सुभाष सदन ने प्रथम स्थान टैगोर सदन ने द्वितीय एवं रमन सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनको मिनाक्षी जैन उपायुक्त द्वारा विजयी ट्राफी देकर सम्मानित किया !
इस अवसर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल प्राचार्य मामचंद , प्राचार्य संजय कुमार प्राचार्या मिक्की खुल्बे , आदित्य दुबानिया कार्यपालक अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण देहरादून द्वारा दिए गए !
मुख्य अतिथि द्वरा अपने संबोधन में खेलकूद के महत्त्व एवं पारंपरिक खेलों से जुड़ने के लिए बच्चों से आवाहन किया साथ ही बच्चों की खेल भावना के विकास पर जोर दिया !
इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संदीप सिंह , सोनाली पन्त , डी० एम० लखेडा, के०के०काला एवं बलविंदर सिंह शामिल रहे आ!
मंच का संचालन शांति तिवारी, रजनी पन्त एवं नम्रता जोशी ने किया इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे !
Recent Comments