देहरादून, प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आठ दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) से मिली 18 भर्तियों में राज्य लोक सेवा आयोग पहली समूह-ग भर्ती की परीक्षा कराने जा रहा है।
पुलिस विभाग में आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक के 1521 पदों पर भर्ती के लिए 2,58,448 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1,80,005 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,30,445 उम्मीदवार पास हुए थे। इस बीच यह भर्ती यूकेएसएसएससी से राज्य लोक सेवा आयोग को मिल गई।
राज्य लोक सेवा आयोग ने इसकी तिथि 18 दिसंबर तय की थी। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आठ दिसंबर को जारी होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 केंद्र बनाए गए हैं। बड़ी परीक्षा होने के कारण आयोग ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बंदीरक्षक भर्ती के लिए होगी 100 अंकों की परीक्षा
उत्तराखंड की जेलों में बंदीरक्षकों की भर्ती के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग के सचिव जीएस रातव के मुताबिक, 15 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में परीक्षा का समय और अंक प्रकाशित नहीं हो पाया था।
उन्होंने बताया कि बंदीरक्षकों के पेपर में 20 अंकों के 20 सवाल सामान्य हिंदी के पूछे जाएंगे। 40 अंकों के 40 सवाल सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन (सामान्य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्यता, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी) के पूछे जाएंगे। वहीं, 40 अंकों के 40 सवाल उत्तराखंड से संबंधित विविध जानकारियों के पूछे जाएंगे।
युवा अभियंताओं की टीम ने स्वास्थ्य क्षेत्र में की बड़ी खोज
देहरादून (हि.स.), प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर चमोली के छात्रों का यंग इनोवेटर अवार्ड 2022 के लिए नामांकन होना अपने आप में पूरे प्रदेश के लिए बड़ी खबर है। इन छात्रों के प्रयासों से इन्हें यंग इनोवेटर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा सामान्य और ऑर्थोटिक व्यक्तियों की लेग मोशन गतिविधि को ट्रैप करने के लिए एक आईओटी डिवाइस की खोज की गई है। उनके गैट विश्लेषण के आधार पर व्यायाम का सुझाव देकर उन्हें स्वस्थ करने की महत्वपूर्ण कामयाबी प्राप्त हुई है। इस काम में लगे छात्र लोगों को व्यायाम का सुझाव देते हैं। यह डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन की मदद से वेग, कोण और त्वरण को ट्रैक करता है जो रोगी का व्यायाम की भविष्यवाणी देता है और भविष्य में छात्रों की टीम शरीर के अलग-अलग हिस्सों गर्दन, पीठ, हाथ और कंधे जैसे अलग-अलग हिस्सों में गति गतिविधि को ट्रैक करने के लिए काम कर रही है। यह पुरूस्कार यंग इनोवेटर्स अवार्ड 2022 के पांचवें खंड इनो हेल्थ द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय डिजिटल स्वास्थ्य है। यह टीम स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार को मनाने और प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है जिसमें अनिमय तिवारी, योगिता मठपाल, सागर मिश्रा, प्रियांशु सक्सेना, सार्थक जोशी तथा रूचि रावत की टीम शामिल है। इन्होंने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय और भारतीय स्टार्टअप एसोसिएशन द्वारा आयोजित आईउहाकथान में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस टीम ने भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथान 2022 में भी अंतिम चरण में विशेष रूप से सम्मान प्राप्त किया है।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति की हुई नियुक्त, बने 6 माह के लिए नए कुलपति
देहरादून, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के कुलपति पद पर 3 वर्ष तक सेवा देने वाले डॉ. पीपी ध्यानी के सेवानिवृत्त होने के बाद अब प्रोफेसर महावीर सिंह रावत प्राध्यापक जंतु विज्ञान पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पद का नया दायित्व सौंपा गया है वह अगले नियमित कुलपति या 6 माह तक इस पद पर बने रहेंगे जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Recent Comments