Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 के अंतर्गत कुल 445...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 के अंतर्गत कुल 445 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 के अंतर्गत कुल 445 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर दिनांक 20 दिसंबर 2022 तक विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों के अनुसार आनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह सभी अपने अपने आरक्षण से संबंधित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का उल्लेख आनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न करने पर अभ्यर्थी को उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं होगा। यह भी कहा गया है कि आरक्षण प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। साथ ही, आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक अभ्यर्थी के पास आवेदन करने वाले पद से संबंधित सभी शैक्षिक योग्यता पूरी होनी चाहिए।

वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पूर्व में आयोजित की गई एलटी सहायक अध्यापक, कनिष्ठ सहायक,स्टेनो और रैंकर्स भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी उन्हें नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मिलेंगे।एलटी चयनित अभ्यर्थी अंकिता डंगवाल, संगीता भंडारी, सोनू जोशी, राजू थापा आदि ने बताया कि यूकेएसएसएससी नकल प्रकरण में उनकी परीक्षा पर भी जांच बैठाई गई। इसके लिए तीन सदस्सीय जांच समिति मामले की जांच कर रही है। कहा कि आयोग ने अभ्यर्थीयों को नवंबर अंतिम सप्ताह में जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है ।समस्त चयनित अभ्यर्थी मानसिक उत्पीड़न से गुजर रहे हैं इसीलिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समस्त चयनित अभ्यर्थी 1 दिसंबर को आयोग के अध्यक्ष से मिलने के लिए यूकेएसएसएससी कार्यालय में उपस्थित होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments