” पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी में गुमशुदगी, ठगी, धोकाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- गुमशुदगी, ठगी, धोखाधड़ी के प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ विवेचनात्मक कार्यवाही त्वरितता के साथ किये जाय। इन मामलों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखे। यह बात जनपदीय पुलिस कार्मिकों के मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी विशाखा भदाणे ने पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कही।
पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने उपस्थित कार्मिकों की समस्याएं पूछते हुए समस्याओं का यथोचित निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। उपस्थित कार्मिकों को सर्दी के मौसम में अपना स्वयं का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने के लिए निर्देशित किया। लम्बित अभियोगों की थानावार समीक्षा करते हुए समय से विवेचनाओं का निस्तारण किए जाने क
निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा में साइबर सैल से समन्वय स्थापित कर साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ने मानव तस्करी जैसे संगीन प्रकरणों को किसी भी दशा में हल्के में न लेने के लिए सभी प्रभारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने जनपद की यातायात व्यवस्था को गम्भीरता से लेते हुये इसे सुदृढ़ कराये जाने के लिए निर्देशित किया। मुख्य बाजार के अतिरिक्त लिंक मार्गों पर ओवर लोडिंग से सम्बन्धी वाहनों की नियमित चेकिंग किये जाने, नाबालिग बच्चों के वाहन संचालन के सम्बन्ध में हतोत्साहित किया जाने, उत्तराखण्ड पुलिस एप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जनपद पुलिस सहित जनपद में
एसडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस एवं अन्य सहयोगी फोर्स के साथ उचित समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी गुलाब सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, प्रभारी डीसीआरबी सदानन्द पोखरियाल, प्रभारी एसओजी मनोज नेगी समेत कोतवाली प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।
Recent Comments