(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- मदमहेश्वर डोली के ओंकारेश्वर मंदिर आगमन पर मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले के दूसरे दिन केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मेले में पहुंचकर सास्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में केदारनाथ यात्रा की तर्ज पर मदमहेश्वर यात्रा को संचालित किया जायेगा। आज मेले का मुख्य आकर्षण लोक गायिका पम्मी नवल रही जिनके गीतों पर दर्शक देर शांय तक थिरकते रहे।
द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के दूसरे दिन लोक गायिका पम्मी नवल, स्थानीय महिला मंगल दलों व विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुत्फ उठाया।
मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि धार्मिक मेलो के आयोजन से क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है। भविष्य में मदमहेश्वर धाम की यात्रा को केदारनाथ यात्रा की तर्ज पर संचालित करने की सामूहिक पहल की जायेगी।
उन्होंने कहा कि ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी मोटर मार्ग के रख-रखाव, डामरीकरण व विस्तारीकरण के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है।
विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने से ग्रामीणों में आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ नौनिहालों को उचित मंच मिलता है। मेला समिति अध्यक्ष देवेन्द्र पंवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मदमहेश्वर मेले के दूसरे दिन लोक गायिका पम्मी नवल ने स्वागत है अतिथि तुम्हारा, जाग-जाग बाबा भोलेनाथ ऊंचा कैलाशो मां जाग, कैन लगाई बाडुली सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बटोरी।
बुरूवा गांव के विनोद बुरियाल की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। महिला मंगल दल कविल्ठा सहित विभिन्न महिला मंगल दलों व विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों की प्रस्तुतियों ने देर सांय तक समा बांधे रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनूप नेगी, शान्ति भूषण, सुरेन्द्र, गोविन्द व कुन्दन बिष्ट संगीत पर साथ दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन दलवीर नेगी ने किया। इस मौके पर प्रधान बीर पंवार, महावीर पंवार, पूर्व प्रधान सरिता नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुवरी बर्त्वाल, अंजना रावत, रेखा रावत, लक्ष्मी देवी, देवेश भटट्, बलवीर राणा, राजेन्द्र धिरवाण, नर्मदा देवी, मदन भटट्, विशाम्बरी देवी, संजय मनवाल, सुरेशी देवी, रणवीर पंवार, राय सिंह रावत, मुकेश सेमवाल, राजवीर चौहान, धीरेन्द्र थपलियाल सहित मेला समिति पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि रहे। मेले के चलते कड़ाके की ठंड के बीच मद्महेश्वर घाटी में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने समस्त जनपदवासियों से मेले में प्रतिभाग करने की अपील की।
Recent Comments