Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandसड़क पर चोटिल बच्चों को देख सीएम रुकवाया काफिला, लड़कों तुरन्त अस्पताल...

सड़क पर चोटिल बच्चों को देख सीएम रुकवाया काफिला, लड़कों तुरन्त अस्पताल भिजवाया

देहरादून, सड़क पर चोटिल हुये लड़को को देख सीएम धामी ने अपना काफिला रुकवा दिया। वह गाड़ी से नीचे उतरे और सड़क किनारे खड़े लड़कों के पास पहुंचे। इस दौरान यहां भारी भीड़ लग गई। सीएम ने लड़कों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। गुरुवार को वाडिया इंस्टीट्यूट से वापसी के दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक स्कूटी सवार दो लड़के गिर गए। सड़क पर चोटिल बच्चों को देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने काफिले को रुकवाया। दोनों लड़कों का उन्होंने हालचाल जाना और काफिले में चल रही पायलट कार से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए।

स्कूटी से गिर कर चोटिल हुए दो लड़कों को भी सीएम ने हेलमेट पहनने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि हेलमेट हमारी ही जिंदगी के लिए जरूरी है। ट्रेफिक नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

 

 

सीएम धामी ने किया 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ

48th National Junior Kabaddi Championship In Haridwar: Cm Pushkar Singh  Dhami Plays Symbolic Kabaddi - नेशनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप: ...जब  खिलाड़ियों के साथ 'मैदान' में उतरे सीएम धामी ...
हरिद्वार, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने भी खिलाड़ियों के अनुरोध पर सांकेतिक कबड्डी खलते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में 30 राज्यों की टीमें शामिल हैं।

सीएम धामी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलकर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें। केन्द्र और राज्य सरकार खेल प्रेमियों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब भी वह खिलाड़ियों के बीच आते हैं गौरव की अनुभूति होती है।
खिलाड़ियों के बीच आकर सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। कबड्डी रोचक खेल है, जिसे उन्होंने बाल्यकाल में काफी खेला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दूरस्त गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है।

खेलों में पारदर्शी तरीके से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। बच्चों में ऊर्जा का स्तर अधिक होता है, जिसे खेल में लगाकर नाम कमाने के साथ ही खेल को प्रोफेशन बना सकते हैं। कहा कि खेल में हार-जीत दो पहलू हैं जिसे हर खिलाड़ी को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए |
कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना, खेल छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए जरूरी सुविधा मिले, इसके लिए नई खेल नीति लागू की गई है।
देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। गावों में युवा सेहतमंद रहें, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। सरकार ने खेल प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाने का काम किया है।

इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्रपुरी, महापौर अनिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, रुड़की भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बृजभूषण विद्यार्थी, जिलाधिकारी डा. विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयानों से सियासत तेज, कमीशनखोरी पर बीजेपी संगठन और सरकार असहज

देहरादून, उत्तराखंड में भाजपा में अंतर्कलह अब धीरे धीरे सामने आने लगी है और अब प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए जा रहे बयानों से प्रदेश में सियासत तेज है। तीरथ का कमीशनखोरी को लेकर दिया गया बयान इन दिनों सुर्खियों में है। वही, त्रिवेंद्र के स्मार्ट सिटी के कामों पर सवाल खड़े कर सरकार की मुसीबत बढ़ा रहे हैं।

विपक्षी दलों को तो बैठे बिठाएं मुद्दा मिल गया है। इस बयान के बाद राजनीतिक पाटियों के नेता सरकार को घेरने में लगे है।ऐसे में बीजेपी संगठन और सरकार भी दोनों के बयानों से असहज हो रही है।

सरकार के मंत्री गणेश जोशी ने तो दोनों नेताओं क़ो नसीहत तक दे डाली है। उन्होंने कहा है इस तरह के बयान देने से बचें इससे सरकार क़ी छवि को नुकसान होता है।

भाजपा के दोनों बड़े नेताओं के बयानों को देखा जाए तो इससे साफ है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में भाजपा के लोग ही धामी सरकार के कामों से नाखूश है। इस तरह के बयानों से सरकार के कामों की पोल भी खुलकर सामने आ रही है।

फिलहाल पिछले कुछ दिनों से भाजपा के 2 बड़े नेता जिस तरह अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं उससे विपक्ष और हमलावर हो गई है। जिसे लेकर कांग्रेस ने भी सरकार की घेराबंदी करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कमीशन खोरी किस-किसने की है। कुल मिलाकर आरोप-प्रत्यारोप की यह राजनीति प्रदेश की सियासत में आने वाले दिनों में क्या गुल खिलाएगी यह देखना बाकी है।

रेडियोलाजी का चिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान दिया है : डा. सयाना

देहरादून, दून मेडिकल कालेज में रेडियोलाजी विभाग की ओर से बीएमआरआइटी के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें दून पैरामेडिकल और सीएमआइएस के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. आशुतोष सयाना व पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. हरीश बंधु ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
डा. सयाना ने कहा कि रेडियोलाजी का चिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। यह चिकित्सा विज्ञान की आत्मा है। इसके विकास से ना सिर्फ विशेषज्ञ चिकित्सकों को मरीजों के इलाज में सहूलियत हुई, बल्कि रेडियोलोजी ने बीमारी से जुड़े उन तमाम पहलुओं को भी उजागर किया जो चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए समझ से परे थी। रेडियोलाजी विभाग किसी भी अस्पताल में रीढ़ है। प्राचार्य डा. बंधु ने छात्रों से आह्वïान किया कि वे हर नई तकनीकी को आत्मसात करें। उसी से मरीज को बेहतर जांच एवं उपचार कर पाएंगे। रेडियोलाजी के जरिए विशेषज्ञ जो रिपोर्ट तैयार करते हैं उसके आधार पर चिकित्सकों को मरीजों के इलाज में आसानी हो जाती है। विशेषज्ञ अभिषेक आनंद, अनंतराम उनियाल, हिमांशी, निधि काला ने एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआइ की नवीन तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मानसिक व शारीरिक विकास के लिए टिप्स दिए। इस दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अंकुश पाल, आकाश, मनोज नेगी विजयी रहे। इस दौरान समन्वयक महेंद्र भंडारी, अभय नेगी, गौरव चौहान, आसिफ, मयंक आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments