Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandअंकिता के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर धरने...

अंकिता के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर धरने का 34 वां दिन, बुधवार से आमरण अनशन शुरू

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति के चल रहे धरने का मंगलवार को 34 वां दिन था।
घोषणा की गई कि बुधवार से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही क्रमिक अनशन भी जारी रहेगा।
आज धरने में संघर्ष समिति के संयोजक मण्डल के प्रेसिडेंट संजय सिलस्वाल, राजेन्द्र गैरोला, ओम रतूड़ी, विक्रम भंडारी,युद्धवीर चौहान, हरी सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, रविन्द्र भारद्वाज जेडएक्स सुरेन्द्र नेगी, सूरज, अवतार सिंह बिष्ट, प्रमिला रावत, रानेश्चरी चौहान, पूनम कैंतुरा, सुनीता रावत, ज्या डोभाल, राधा, हेंमा रावल,गुड्डी डबराल, सर्वेश्वरी कतेथ, जन्मदेई , विसंबर डोभाल, राम कुमार, परमजीत सिंह, जितार सिंह आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड ट्रेड महोत्सव आज से शुरू, 27 नवम्बर तक चलेगा

देहरादून, तीन साल के कोरोना काल के दौर के बाद आखिरकार अब देहरादून में इमेजेस इवेंट द्वारा 3 साल पहले लास्ट इवेंट्स हुआ था जो कि 3 साल बाद अब शुरू होने जा रहा है इमेज इवेंट ने एक बार फिर अपने घरेलू उत्पाद मेले का उद्घाटन कराने जा रहा है इस बार परेड ग्राउंड में मेला इमेज इवेंट शुरू हो गया है देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में एक बार फिर से भव्य आयोजन के साथ उत्तराखंड ट्रेड महोत्सव 16 तारीख से शुरू होने जा रहा है । 12 दिनों तक चलने वाले इस मेले में पूरे देश भर की अलग-अलग पहचान रखने वाले स्टॉल तो होंगे ही बल्कि आपके मनोरंजन के लिए हर शाम लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे ।तो वहीं मेले में इस बार पूरे देश भर के विशेष उत्पादों से लेकर उत्तराखण्ड की विशेष पहचान रखने वाले तमाम घरेलू उत्पाद भी मौजूद होंगे इसके साथ ही छोटे बच्चों और युवाओं के लिए झूले ,ड्रेगन, ट्रेन सहित कई मौज मस्ती के साधन भी रहेंगे
इसके साथ ही मेले का विशेष आकर्षण ऑटो मोबाइल बैंकिंग हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स स्वास्थ्य संबंधित प्रोडक्ट्स सहित घरेलू सामान किताबें फर्नीचर सहित विशेष प्रकार के पकवान भी मेले का आनंद बढ़ाएंगे |

 

बर्फ से सराबोर हुई बद्रीनाथ धाम की वादियां, बर्फ के बीच दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

देहरादून, उत्तराखंड में दो दिन से मौसम का मिजाज बदला- बदला नजर आ रहा है, आसमान में कभी काले बादलों का डेरा जमा हुआ है, तो कभी चमचमाती धूप खिल रही है। मौसम के इस बदले मिजाज के बीच बद्रीनाथ धाम में बीते दिन जमकर बर्फबारी हुई, जिसके बाद बद्रीनाथ धाम की वादियां बर्फ से सराबोर हो गई। धाम के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी बर्फ के बीच ही बद्रीनाथ के दर्शन किए। इस बीच श्रद्धालुओं ने भी बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां पर हो रही बर्फबारी की ताजा तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया। लोग अपने- अपने कैमरों में कैद करके इन तस्वीरों को ले गए।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो जाएंगे, जिसके चलते धाम के दर्शन करने के लिए लोगों की काफी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है। काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से शुरु हो जाएगी, वहीं धाम में ताजा बर्फबारी होने से काफी मात्रा में ठंड बढ़ गई है। बद्रीनाथ धाम से लेकर हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गोरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, समेत माणा घाटियों पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। बद्रीनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी का खूब लुप्त उठा रहे है।

 

पूर्व विधायक मुकेश कोली बनाए गए टिहरी के जिला प्रभारी, नलिन भट्ट बने ऋषिकेश के सह प्रभारी

नई टिहरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड भाजपा संगठन को मजबूती देने जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन में और सक्रिय करने की कवायद में जुटी हुई है. भाजपा ने हाल ही में अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी. अब इसी क्रम में उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति का एलान किया है |

प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी श्री आदित्य कोठारी द्वारा जारी पत्र में प्रदेश के संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. पौड़ी के पूर्व विधायक श्री मुकेश कोली को टिहरी जिले का प्रभारी बनाया गया है, साथ ही श्री रमेश चौहान टिहरी जिले के सह-प्रभारी बनाए गए हैं, वहीं डा. कल्पना सैनी को प्रभारी व श्री नलिन भट्ट को ऋषिकेश का सह प्रभारी बनाया गया है | पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार श्रीमती नीरू देवी उत्तरकाशी की जिला प्रभारी होंगी तो श्री सौरभ नौटियाल को उत्तरकाशी के सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है. चमोली श्री कुंदन परिहार प्रभारी, श्री चंडीप्रसाद भट सह प्रभारी, रुद्रप्रयाग में श्री ऋसि कंडवाल प्रभारी, श्री रघुबीर सिंह बिष्ट सह प्रभारी बनाए गए हैं. देहरादून ग्रामीण विनय रुहेला, देहरादून महानगर श्री कुलदीप कुमार प्रभारी बनाए गए हैं. विजय कपरवाण को पौड़ी जिले का प्रभारी बनाया गया है |

पूर्व विधायक मुकेश कोली को टिहरी जनपद का प्रभारी व रमेश चौहान को सह प्रभारी बनाए जाने पर टिहरी जनपद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष श्री सोहन खंडेवाल, जाखणीधार की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी आदि भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है. वहीं टिहरी के कई अन्य सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने भाजपा नेता श्री नलिन भट्ट को ऋषिकेश का सह प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है |
बता दें कि श्री नलिन भट्ट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल में विभिन्न संगठनात्मक पदों का दायित्व बखूबी निर्वहन करने के साथ कुशल संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. जिला महामंत्री का दायित्व भी श्री नलिन भट्ट के पास था और अब संगठनात्मक जनपद ऋषिकेश का सह-प्रभारी बनने पर टिहरीवासियों ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं, वे हाल ही में हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय बनाने के लिए लगातार कई दिनों तक चुनाव प्रचार में जुटे रहे और भाजपा की प्रचंड विजय के लिए हिमाचल में गांव गांव प्रचार करने में दिनरात एक की |

वहीं टिहरी के प्रभारी बनाए गए पौड़ी के पूर्व विधायक श्री मुकेश कोली पार्टी के प्रति निष्ठावान छवि रखने वाले भाजपा नेता के रूप में जाने जाते हैं, हाल के विधानसभा चुनाव में पौड़ी से प्रत्याशी बदले जाने के बावजूद कोली ने पार्टी का निर्णय स्वीकार कर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के लिए पद से बढ़कर पार्टी के प्रति आस्था का प्रेरणादाई संदेश दिया था. पार्टी ने अब 2024 के लोक सभा चुनाव से पूर्व कोली को टिहरी जनपद के प्रभारी का जिम्मा सौंप कर संगठन में उनके अनुभव को तरजीह दी है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments