(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- पंचकेदारों में एक तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज लग्नानुसार, विधिविधान के साथ शीतकाल के लिये बंद कर दिये गये है। शीतकाल में तुंगनाथ की पूजा मार्कडेय मंदिर मक्कूमठ में सम्पन्न होगी।
पंच केदारो में सबसे ऊंचाई पर विराजमान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट लग्नानुसार सुबह 11.30 बजे शीतकाल के लिये बन्द कर दिये गये। बाबा की डोली तुंगनाथ से शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ के लिये रवाना हो गई।
आज तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी। 8 नवम्बर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली बनियाकुण्ड, दुगलविट्टा, मक्कू बैण्ड होते हुए वनातोली पहुंचेगी जहां पर ग्रामीणों द्वारा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जायेगी व रात्रि प्रवास के लिए भनकुण्ड पहुंचेगी।
9 नवम्बर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कडेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी। ग्रीष्मकाल तक बाबा तुंगनाथ की पूजा यहीँ सम्पन्न होगी।
Recent Comments