ऋषिकेश, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के समीप खाई में गिरने से राजस्थान निवासी एक युवक की मौत हो गई। यह युवक अपने एक अन्य दोस्त के साथ नीर गड्डू वाटरफाल में ग्रहण के दौरान सूर्यास्त देखने आए थे। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खाई में गिरे युवक को बाहर निकाला। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की स्वजन को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर मुख्य मार्ग से नीर गड्डू की ओर और करीब दो किलोमीटर आगे मंगलवार की शाम करीब छह बजे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी कुम्हारवाडा, नाथद्वारा,जिला राजस्मंद राजस्थान अपने दोस्त ऋषि पुत्र राजेश निवासी एडिलेड आस्ट्रेलिया के साथ यहां घूमने आया था। मंगलवार को सूर्य ग्रहण के रोज यह दोनों नीर गड्डू वाटरफाल की पहाड़ी पर सूर्यास्त देखने गए थे। वापस लौटते वक्त अचानक स्कूटी फिसल गई। स्कूटी को ऋषि चला रहा था, स्कूटी फिसलने से दोनों खाई किनारे सड़क पर नीचे गिर गए।
पलाश को चक्कर आया और वह खाई में गिर गया
थोड़ी देर बाद खाई के किनारे पलाश को चक्कर आया और वह खाई में गिर गया। सूचना पाकर तपोवन पुलिस चौकी से उप निरीक्षक आशीष शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मदद के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घायल पलाश को खाई से बाहर निकाला। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे 108 सेवा की मदद से उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पलाश जोशी उदयपुर राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंट अधिकारी था।
दीपावली की रात लापता हुई बच्ची, अभी तक कोई सुराग नहीं, मां ने लगाई पुलिस से गुहार
हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले हवाहर नगर से दीपावली की रात 9 बजे जब लोग अपने घरों को दीपों से रोशन कर रहे थे ऐसे में यहां रहने वाले एक परिवार की 12 वर्षीय बेटी घर से अचानक लापता हो गई।
लापता बालिका की मां ने सभी जगहों पर अपनी बेटी की तलाश करने के बाद आखिर पुलिस के दरबार में अपनी बेटी को तलाश करने की अर्जी लगाई है।
मामला वार्ड नंबर 15 के जवाहर नगर का है। यहां रहने वाले एक परिवार की 12 वर्षीय बेटी रात नौ बजे अचानक घर से लापता हो गई। माता-पिता ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीें मिली। अंततः कल रात परेशान मां ने वनभूलपुरा पुलिस थाने में अर्जी लगाकर अपनी लापता बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने लापता बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Recent Comments