Sunday, November 24, 2024
HomeNationalसूर्य ग्रहण मेला 25 को, दिल्ली व जींद रूट पर चलेंगी 8...

सूर्य ग्रहण मेला 25 को, दिल्ली व जींद रूट पर चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेन

हरियाणा, कुरुक्षेत्र में 25 अक्तूबर को सायं 4 बजकर 27 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट पर सूर्य ग्रहण लगेगा। इस दौरान लगने वाले मेले में देश-प्रदेश से पांच लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है।

मेले में आठ स्पेशल ट्रेन चलेंगी और कुरुक्षेत्र जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव भी दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चौकसी भी बढ़ा दी है। जीआरपी, आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों का सामान भी जांचा।

जानकारी के मुताबिक रेलवे विभाग ने 25 व 26 अक्तूबर के लिए सूर्य ग्रहण के अवसर पर यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें चार ट्रेन ब्रांच लाइन और चार ट्रेन मेन लाइन पर चलेंगी। रेलवे विभाग की तरफ से ब्रांच लाइन पर जींद से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर, जींद से दोपहर 12 बजे चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर दो बजे, कुरुक्षेत्र से सायं पांच बजे चलकर जींद में रात्रि आठ बजकर 30 मिनट पर, कुरुक्षेत्र से रात्रि आठ बजकर 50 मिनट से चलकर जींद में रात्रि 11.50 मिनट पर पहुंचेंगी।
इसी प्रकार मैन लाईन पर पानीपत से दोपहर 12 बजे चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर, कुरुक्षेत्र से दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर चलकर अंबाला सायं 3.15 बजे, अंबाला से सायं 5 बजकर 45 मिनट पर चलकर कुरुक्षेत्र में सायं छह बजकर 40 मिनट और कुरुक्षेत्र से रात्रि 7.25 मिनट पर चलकर दिल्ली में रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि रेलवे विभाग ने कुरुक्षेत्र पहुंचने वाली 11 और कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों के कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव का समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया है। इनमें, झेलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट, मालवा एक्सपे्रस, पीएनपी-बीएनडब्लयू एकता एक्सपे्रस, जम्मू मेल, हिमाचल एक्सपे्रस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, जेएटी-टाटा एक्सप्रेस शामिल है।

इस प्रकार कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों जिनमें, अमृतसर एक्सप्रेस, बीएनडब्लयू-कालका एक्सप्रेस, शाने-ए-पंजाब एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, बीकेएन-एचडब्लयू एक्सपे्रस, पश्चिम एक्सप्रेस, नादंड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली-बीटीआई एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली-कालका एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मू मेल, हावड़ा-कालका नेता जी एक्सप्रेस, एसबीपी-जेएटी एक्सप्रेस स्पेशल, पुणे-जेएटी एक्सपे्रस, हिमाचल एक्सपे्रस, केआईआर-एएसआर एक्सपे्रस शामिल है, का भी कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव भी पांच मिनट का किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments