Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandबंशीधर भगत की विधानसभा सदस्यता निरस्त की जाए:नरेश शर्मा

बंशीधर भगत की विधानसभा सदस्यता निरस्त की जाए:नरेश शर्मा

हरिद्वार (कुलभूषण)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बारे में की गई टिप्पणियों को अमर्यादित बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने और उन्हें विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग की है।
गुरुवार को आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह से मुलाकात की और महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बंशीधर भगत में हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करके उनका अपमान किया है जिससे हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई हैं उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ तो धर्म की ठेकेदार बनने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है वहीं उसके नेता हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को चाहिए कि वंशीधर भगत को तत्काल विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए और मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ आंदोलन करेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments