देहरादून, जनपद में श्री गुरुनानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के दूसरे दिन आज काफी संख्या में लोग सरस मेले में पहुंचे। मुख्य कार्यक्रमों में जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट द्वारा प्रस्तुति दी गई। उन्होंने अपने पारंम्परिक लोग जागरों से सरस मेले में आये लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में शक्ति बाल द्वारा रचना सार “संसार समुन्द्र बणगो रैलो, गोधुली की बेला एवं दीप प्रज्वलित, रामलीला बोल सोलह मौ की गोपकिष्यों गंगाज, चाँचरी अतिथि देवो भव: बोल कै जागा वै न्यूत आयो को होला मादेव, हरी भरी साथ या (बोल) हे कुमेडी का लागत, कुमाउंनी छपेली हऊलास के साथ बाल श्तेरी झांवरी बाजी छमा छमा, अदृश्य शक्तियों का संसार परिलोक आंदरी मथुरा जलभ कृष्ण जिलखान) चिन झागो वही बता दें आदि प्रस्तुति दी गई।
राष्ट्रीय सरस मेले में लगभग 250 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें पहाड़ी डालें, जैकेट, कोट, लेडीज सूट आदि मेले में उपस्थित हैं, यहां पर हर रोज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। सरस मेले में कल 8 अक्टूबर को पदम श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण शाम 6ः00 बजे अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। सरस मेले में राज्य के 95 ब्लाॅकों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने स्थानीय उत्पाद को स्टाॅल में लगाया गया है, साथ ही अपने उत्पाद से खाद्य सामग्री एवं हाथ से बुने कपड़े जैसे कुर्ता पजामा, जौनसारी टोपी, पहाड़ी टोपी, वस्त्रों का स्टोर लगा रखे हैं। राष्ट्रीय सरस मेला ग्रामीण परिवारों के आर्थिक उन्नयन हेतु पं. दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गरीबी उन्मूलन एवं स्वरोजगार सम्बन्धी एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य स्वंय सहायता समूहों की आर्थिकी मजबूत करने का है तथा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्म निर्भर बनाने का है।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिली ऋतु खंडूड़ी, लिया आर्शीवाद
हरिद्वार, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज हरिद्वार में कनखल स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के आश्रम पहुंच कर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया| इस मौके पर राजराजेश्वराश्रम महाराज ने उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को शुभकामनाएं दी साथ ही विगत दिनों घटित विधानसभा प्रकरण को लेकर भी वार्ता की| इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एवं जगद्गुरु शंकराचार्य के बीच उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषय पर चर्चा हुई|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की| विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया |
विश्व शिक्षक दिवस : ‘चाणक्य सम्मान’ से 16 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
देहरादून, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मिशन न्यू इंडिया एवं नव विहान द्वारा संयुक्त रुप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । दून स्थित कैनाल रोड अर्बन स्टोर में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चाणक्य सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चाणक्य सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षक उन शिक्षकों में से हैं, जो ज्ञान दान देकर सर्व शिक्षा अभियान में योगदान दे रहे हैं। माँ सरस्वती को नमन करते हुए स्निग्धा सक्सेना द्वारा सरस्वती स्तुति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में ममता मित्तल व सीमा वर्मा के मनमोहक लोकननृत्य ने अद्भुत समा बांध दिया। वहीं इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गुरु के चरण और शरण में रहने से व्यक्ति जीवन में अवश्य सफल होता है। शिक्षक छात्र के जीवन में व्याप्त अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। गुरू की सदैव सेवा और सम्मान करने वाला सब कुछ प्राप्त कर सकता है। वहीं मंत्री जोशी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में प्ेमलता बौड़ाई, सुहासिनी श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, मोनिका गर्ग, ज्योति विरमानी, सुधांशु शुक्ला, विद्युत सहाय प्रमुख रहे।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शाखा मिशन न्यू इंडिया एवं अध्यक्षता नव बिहान की अध्यक्षा डा. ज्योति श्रीवास्तव, अंजलि वर्मा, शोभा पाराशर व महिला कार्यकारिणी की सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Recent Comments