विकासनगर। ऊर्जा निगम की लापरवाही के कारण शुक्रवार सुबह कैनाल रोड पर जर्जर हो चुकी हाईटेंशन लाइन की तार अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई। बारिश के दौरान तार गिरने से सड़क के कुछ हिस्से पर करंट फैल गया। गनीमत रही कि तार की चपेट में कोई वाहन और व्यक्ति नहीं आया। लेकिन करंट की चपेट में आने से कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद ऊर्जा निगम ने बिजली की आपूर्ति बंद की। विकासनगर समेत पछुवादून के अन्य कस्बों में बिजली की झूलती जर्जर तारें समस्या बनती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार झूलती तारों की मरम्मत करने की मांग जिम्मेदारों से की लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि झूलती तारों की चपेट में आने से यहां पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार सुबह कैनाल रोड पर एक निजी अस्पताल के सामने हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर गिर गई। जबकि इस रोड पर सुबह पांच बजे से आठ बजे तक बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में बिजली की तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था। मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग मामचंद ने एक कुत्ते को तार की चपेट में आते देख लिया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ऊर्जा निगम अधिकारियों को दी।
Recent Comments