देहरादून, महात्मा खुशी राम पुस्तकालय अपनी स्थापना के 101वां दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर जहां शहर के गणमान्य व्यक्तियों पुस्तकालय भवन में परिसर में मौजूद थे वहीं महात्मा गांधी को भी याद करते हुए उनका भजन वैष्णव जन और मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया | इसके उपरांत मार्कण्डेय बहनों की ओर से सितार की जुगलबंदी भी प्रस्तुत की गई | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी पुलिस आलोक लाल के साथ जाने माने चित्रकार ज्ञानेन्द्र कुमार मौजूद रहे। इस दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा को ट्रस्ट की ओर से 101 वें स्थापना दिवस पर ‘शताब्दी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आलोक लाल. पर्यावरणविद जगदीश बावला चित्रकार ज्ञानेन्द्र कुमार के साथ संस्था के अध्यक्ष विजय बंसल द्वारा सुनील उनियाल गामा को शॉल प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महात्मा खुशी राम पुस्तकालय शताब्दी सम्मान का सम्मान पत्र डीएवी पीजी कॉलेज के रीडर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी विमल द्वारा तैयार किया गया, अपने सम्मान में महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यह सम्मान वाकई अपने आप में अद्भुत और यह मेरे लिए तो गुरुजी का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि यूं तो मेरा बहुत सम्मान हुआ है लेकिन इस तरह का ‘सम्मान पत्र’ में पहली बार प्राप्त कर रहा हूं और मैं अपने आप में गर्व का अनुभव कर रहा हूं | कार्यक्रम में मार्कण्डेय विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा मार्कण्डेय के सानिध्य में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन जाने-माने पर्यावरणविद् जगदीश बावला द्वारा किया गया जो कि पुस्तकालय के ट्रस्टी भी है। शताब्दी समारोह के अन्तर्गत एक और 2 अक्टूबर को चित्रकला की कार्यशाला भी आयोजित की गई थी उस चित्रकला में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था | जिसका प्रदर्शन भी पुस्तकालय में किया गया | छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्र कला को 5 दिन के लिए प्रेक्षागृह में आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया है।
इस कार्यक्रम में राजेंद्र रतूड़ी, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे हैं |
Recent Comments