हरिद्वार, पन्नालाल भल्ला म्युनिस्पल इंटर कॉलेज हरिद्वार में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः विद्यालय से प्रभात फेरी प्रधानाचार्य ओ. पी. गौनियाल के संयोजन में समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं अन्य कर्मचारियों तथा एन सी सी कैडेटों व छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गई।
प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर निगम, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, तुलसी चौक, जल निगम कॉलोनी, देवपुरा होते हुए वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई। उसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के शिक्षक महेश चंद के साथ ही प्रधानाचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा कविताएं, देशभक्ति गीत तथा भाषण की सुन्दर प्रस्तुति की गई। विद्यालय के शिक्षकों में विशेषकर वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा, त्रिलोक चंद, सौपाल सिंह, पूनम रानी आदि ने छात्रों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े हुए किस्से सुनाए तथा उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। शिक्षक विकास भारद्वाज के द्वारा गांधीजी का प्यारा भजन रघुपति राघव राजाराम तथा शिक्षिका श्रीमती इतु भट्टाचार्य ने वैशनव जन को तेने कहिए को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्य गौनियाल के द्वारा छात्र छात्राओं को दोनों महान विभूतियों के आदर्शो एवं उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा उनके मुख्य कर्तव्य अच्छी शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय का, अपने माता पिता जी का, शहर/प्रदेश व देश का नाम ऊंचा करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभाकर सिंह के द्वारा किया गया।
Recent Comments