देहरादून, जनपद में कालसी चकराता मोटरमार्ग पर अशनाडी के पास अचानक धसी सड़क धसने लग गयी, गुरूवार को कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग पर कालसी के अशनाडी के पास अचानक ही सड़क धसने लगी जिसके कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते खाई में समा गया जिसके बाद यहाँ यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी साहिया स्थित कृषि मंडी से नगदी फसलों से भरे बडे लोडर वाहनों को निकालने में हुई, रात तक जेसीबी मशीन से सड़क के किनारे से पहाड काटकर वाहन निकालने लायक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्रवासी अपनी आंखों के सामने देखते ही सड़क को टूटते देख हर कोई दंग रह गया। इस दौरान दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया केवल दो पहिया वाहन ही बमुश्किल जान हथेली पर रखकर निकल पाये।
पीडब्लूडी साहिया द्वारा सडक किनारे पाहड की कटिंग के लिए जेसीबी मशीन भेजी जिसके बाद रात कार्य चलता रहा पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा के चलते खाई में भू कटाव होने के चलते यह घटना घटने की संभावना जताई जा रही है। गनीमत रही की सड़क धंसने से पहले ही इस पर आते जाते लोगों की समय रहते नजर पड़ गयी |
Recent Comments