Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandपर्यटकों की कार उफनाए नाले में बही, ग्रामीणों ने बचाया पर्यटकों को

पर्यटकों की कार उफनाए नाले में बही, ग्रामीणों ने बचाया पर्यटकों को

रामनगर(सलीम मलिक)। देर रात हुई भारी बारिश के चलते उफनाए क्यारी के बरसाती नाले में पर्यटकों की एक कार बह गयी। रिजॉर्ट से वापस लौट रहे पर्यटकों की कार पानी में बहते ही कार सवार पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने कोशिश करके पर्यटकों को कार से सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन कार नाले में बह गई। जानकारी के अनुसार देर रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्यारी गाँव में में पड़ने वाला चम्बल बरसाती नाला रात हुई भारी बारिश के कारण उफान पर आ गया। क्यारी गाँव में स्थित एक रिज़ॉर्ट में कुछ पर्यटक ठहरे हुए थे। सुबह वापसी के दौरान पर्यटकों को नाले के तेज़ बहाव का अंदाज़ा नहीं हो सका। उन्होंने अपनी काले रंग की वरना कार नाले को पार करने के चक्कर में उतार दी। कार जैसे ही तेज़ बहाव की ज़द में आयी वह कागज़ की नाव की तरह बहने लगी। जिससे पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। पर्यटकों की पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँच गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने कोशिश करके पर्यटकों को कार से सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन चम्बल बरसाती नाले का बहाव इतना तेज़ था कि पर्यटकों की कार बहते-बहते दो किमी. दूर खिचड़ी नदी में पहुँच गयी। जिसको गाँव के योगी बोहरा, निक्कू सती, अनिल रावत, विनोद रावत, नरेंद्र रावत आदि ने अपने टैक्टर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पिछले साल भी एक पर्यटक की कार इस चम्बल नाले में बह गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments