Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowभर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 29 को रामनगर...

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 29 को रामनगर में हुंकार भरेंगे बेरोजगार युवा

रामनगर (सलीम मलिक)। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्तियों में हुए घोटाले और भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के सभी मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 29 को बेरोजगार युवा रामनगर में विशाल रैली का आयोजन करेंगे। यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता में देते हुए ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि प्रदेश में हुई भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बीस-बीस लाख में बेचकर जिस प्रकार युवाओं के भविष्य को अंधकारमय किया गया है, उससे प्रदेश भर का युवा बेहद निराश है। अभी जो यह नौकरियां बीस लाख में बिक रहीं हैं, यदि युवा नहीं जागे तो यह करोड़ों रुपए में खुलेआम नीलाम हुआ करेंगी। गरीब तो छोड़िए, माध्यम वर्ग का युवा भी इन नौकरियों में नहीं जा पाएगा। युवाओं के भरोसे का कत्ल करने के असली गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच बहुत जरूरी है। गढ़वाल में देहरादून सहित कई जगहों पर युवा सड़कों पर उतर चुके हैं। कुमाउं में भी हल्द्वानी, खटीमा सहित पिथौरागढ़ तक के युवा सीबीआई जांच की लेकर सड़कों पर हैं। जिनके निर्मम दमन के लिए मुख्यमंत्री धामी ने कॉलेज, कोचिंग संस्थानों सहित हर जगह पुलिस को उतार दिया है। पुलिस अधिकारी जिस प्रकार युवाओं को मुकदमें में फंसाकर उनके भविष्य पर कालिख पोतने की धमकी देने पर उतारू हैं, उससे प्रदेश का युवा डरने वाला नहीं है। नेगी ने बताया कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार संघ, पंचायत प्रतिनिधियों, वर्तमान व पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में 29 सितंबर को रामनगर में भी युवाओं की एक बड़ी रैली का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान पत्रकार वार्ता में शिल्पेंद्र बंसल, किशोर चंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments