देहरादून, ॠषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गयी, मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने आरोपितों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भाष्कर को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीनों ने जुर्म कबूल लिया और पूरे मामले का सच बताया। वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में स्थानीय लोगों में रोष है। वह अंकिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं साथ ही उत्तराखण्ड़ में इस तरह लगातार खुल रहे रिसाॕर्टो पर अंकुश लगाने की भी मांग स्थानीय जनता कर रही है |
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिसॉर्ट ऑनर पुलकित आर्य और अन्य आरोपित अंकिता पर कस्टमर से सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाते थे। यह बात अंकिता ने अपने कुछ साथियों को बता दी थी। इसी को लेकर अंकिता और आरोपितों के बीच विगत 18 सितंबर को विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपित उसे अपने साथ दोपहिया वाहन में घुमाने के लिए ले गए। रास्ते में तीनों आरोपितों के बीच दोबारा कहासुनी हुई। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिससे अंकिता को धक्का लगा और वो नहर में गिर गई। आरोपित अंकिता को ऐसे ही छोड़ वापस रिसॉर्ट आ गए और सबको नई कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस पूछताछ में ओरापितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Recent Comments