Sunday, November 24, 2024
HomeNational'पहले खाने के पैसे ट्रांसफर करना, फिर शादी में आना', कपल ने...

‘पहले खाने के पैसे ट्रांसफर करना, फिर शादी में आना’, कपल ने छपवाया शादी का अजीब कार्ड!

शादी-ब्याह किसी भी कपल के लिए एक लाइफटाइम ईवेंट होता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि इसे यादगार बना दिया जाए. यही वजह है कि लोग शादी में पैसे को पानी की तरह बहाने से भी परहेज़ नहीं करते और खाना-पीना तो जितने लोग खा लें उतना कम है.

आखिर खाने के मेन्यू और स्वाद से ही तो मेहमानों के बीच धाक जमती है. हालांकि विदेशों में अब एक अलग ही चलन शुरू हो चुका है, अगर शादी में जाना है तो अपना बिल खुद ही चुकाना है.

शादी की तैयारियों में और मेहमानों की आवभगत में पैसे तो खर्च ही हो जाते हैं. कई बार तो सालों की सेविंग शादी के वक्त ही खत्म हो जाती है. यही देखते हुए एक कपल ने अलग ही किस्म की शर्त रख दी. दूल्हा-दुल्हन ने अपने शादी के इनविटेशन में साफ-साफ लिखा है कि मेहमान अगर शादी में आएं तो पहले ही अपने खाने के बिल के तौर पर कुछ पैसे बैंक में ट्रांसफर कर दें. इतना ही नहीं उन्हें इसका जल्द से जल्द जवाब देने के लिए भी कहा गया है.

मेहमानों को देने होंगे खाने के पैसे

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक शादी में दूल्हा और दुल्हन खुद मेहमानों से अपने खाने का बिल बैंक में एडवांस डिपोज़िट करने के लिए कह रहे हैं. रेडिट पर इस शादी में बुलाए गए एक मेहमान ने ये किस्सा शेयर किया. उसने बताया कि वेडिंग कार्ड के आखिर में लिखा है- ‘हम विनम्रतापूर्वक कह रहे हैं कि आप खाने के लिए $50 यानि करीब 4000 रुपये का सहयोग दें और हमें बताएं. खाने में मीठा भी शामिल है.’ कार्ड के साथ एक छोटा सा नोट कार्ड भी था, जिसमें वेडिंग गिफ्ट के लिए रजिस्टर 3 जगहों की लिस्ट दी गई है. जिन लोगों के पास ये कार्ड गया, वे इस बात को समझ रहे थे कि अब महंगाई और ज़माना अलग है, लेकिन ये फिर भी उन्हें अजीब लगा.

लोगों ने दिए मज़ेदार कमेंट

इस पोस्ट के साथ शख्स ने लिखा कि वो रेस्टोरेंट में $30 यानि 2300 रुपये में पूरा खाना और ड्रिंक ले सकते हैं. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें ये जल्दी बताने वाला आइडिया पंद नहीं आया. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि वो किसी फंडिंग वेबसाइट पर ही रजिस्टर कर देते. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा कि इस शर्त के साथ इस शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या भी अपने आपमें कमाल होगी. आखिर कौन इस शर्त को स्वीकार करेगा?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments