रुद्रप्रयाग। बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर मुश्किलें पैदा कर रहा है। सबसे अधिक दिक्कत बांसवाड़ा में हो रही है। यहां पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने से हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। सोमवार को यहां सुबह से रुक-रुककर वाहनों की आवाजाही होती रही। जबकि दोपहर एक बजे भारी मलबा आने से करीब एक घंटे आवाजाही बंद रही। केदारनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर बारिश के चलते बोल्डर गिरने का खतरा बना है। मुख्यालय स्थित संगम में जहां सुंरग के ऊपरी क्षेत्र से पत्थर गिर रहे हैं वहीं नैल और अन्य कई स्थानों पर पत्थर गिरने का भय बना है। बारिश से तो यहां खतरा और भी बढ़ रहा है। बीती रात से हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में मलबा आने के कारण बाधित होता रहा। सोमवार दोपहर एक बजे यहां बड़ी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एनएच द्वारा लगातार मलबा हटाने का काम किया गया। करीब दो बजे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस दौरान केदारनाथ जाने और गौरीकुंड से लौटने वाले यात्री वाहनों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Recent Comments