टिहरी, विकासखंड चम्बा के नकोट बाजार में भी बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए बन विभाग के सहायक राजि अधिकारी जसवंत सिंह पंवार तथा बन बीट अधिकारी सुमन पुंडीर को व्यापार सभा नकोट तथा क्षेत्रीय लोगों ने पत्र दिया है ।
व्यापार सभा नकोट के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मखलोगा, पूर्व प्रधान दौलत सिंह मखलोगा , सामाजिक कार्यकर्ता दिलवीर सिंह ने पत्र में मांग की है कि नकोट बाजार में बंदरों के झुंड हैं जो कि स्कूल आने जाने वाले बच्चों पर झपटते हैं साथ ही सामान ले जा रहे राहगीरों के हाथों से सामान का थैला छीन लेते हैं , कई बार बच्चों को काट डाला है, अभी कुछ दिन पहले नकोट गांव में वृद्ध कलम दास को बंदर ने काट लिया था जिसको अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। उसके बाद बन विभाग ने वहां पर पिंजरे लगाकर बंदरों को पकड़ा है ।बंदरों को पकड़ने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है । नकोट बाजार के व्यापारियों ने बाजार में पिंजरा लगाने की मांग की है ।
Recent Comments