Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandपेपर लीक प्रकरण : पीआरडी कर्मचारी संजय राणा गिरफ्तार, अब तक 33...

पेपर लीक प्रकरण : पीआरडी कर्मचारी संजय राणा गिरफ्तार, अब तक 33 हो चुके गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दायरा बढ़ता जा रहा है और एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 33 गिरफ्तारियां हो चुकी है

प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को किया गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया।
गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments