Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowहल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित रानीबाग पुल का मुख्यमंत्री पुष्कर...

हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित रानीबाग पुल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल में रुपए 717.59 लाख की लागत से केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत निर्मित रानीबाग भीमताल पदमपुरी लोहाघाट पंचेश्वर राज्यमार्ग संख्या 10 के किमी 01 में 60.00 मीटर स्पैन टू -लेन श्एश् क्लास लोडिंग स्टील गार्डर पुल का लोकार्पण किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

टू लेन पुल के शुरू होने से अब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुल कुमाऊँ की लाइफ लाइन है जिससे पूरे कुमाऊँ का कारोबार जुड़ा हुआ है। अक्सर यहां पर सिंगल लेन पुल होने की वजह से जाम लगा करता था, लेकिन अब इस पुल के बनने से कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में जाने वाले सैलानियों को भी जाम की दिक्कत नहीं होगी।

इस पुल के बन जाने से अब पूर्व निर्मित सिंगल लेन सेतु पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन होने से क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। पुल का निर्माण अस्थाई खण्ड, लोक निर्माण विभाग, भवाली द्वारा कराया गया है। पुल की कार्यदायी संस्था मैसर्स हिलवेज कन्सट्रक्शन कम्पनी, आदर्श ग्राम ऋषिकेश है।
विदित है कि वर्तमान में उक्त पुराने पुल से लगभग 3600 कार व जीप 2500 दुपहिया वाहन, 2000 छोटे वाणिज्य वाहन एवं 150 बसें तथा 1750 ट्रक (दो एक्सेल) इत्यादि, औसतन 10,000 वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। उक्त टू लेन ए क्लास लोडिंग पुल के बन जाने से मल्टी एक्सेल ट्रकों एवं अन्य वाहनों के आवागमन में वृद्धि होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मा० क्षेत्रीय विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, बंशीधर भगत, मा० डॉ मोहन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।

कैंट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़ में मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यासMay be an image of 2 people, people standing and outdoors

देहरादून, कैंट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़ के दीनदयाल नगर में लंबे समय से प्रस्तावित मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास किया, इस अवसर पर सविता कपूर ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात हमारी सरकार ने दी है इस कार्य के लिए स्वर्गीय विधायक ने प्रयास किये थे जिसका फल आज हमको मिल रहा है । इस ट्यूबवेल निर्माण से सम्पूर्ण दीन दयाल नगर अंकित विहार, चुना भट्ट क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान होगा
कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि कल ही गोविंदगढ़ टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत हुआ है और इसके निर्माण से बहुत बड़ी समस्या का समाधान होगा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, अधिशासी अभियंता मोनिका, उदय सिंह पुंडीर, पार्षद समिधा गुरुंग, शेखर नौटियाल, सुमित पांडे, अभिषेक शर्मा, शरद शर्मा, रीता विशाल, गरिमा कुकरेती, देवकी रावत, सावित्री शर्मा, संजीव पंडित, रीना शाह, सुरेश चंद्र, राधा कश्यप, देवकी शर्मा, कृपाशंकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

पुलिस द्वारा गढ़वाल विवि के एसीएल हॉल में किया गया “नशामुक्त” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनMay be an image of 13 people, people standing and indoor

 

पौड़ी (श्रीनगर), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त राजपत्रित/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 31अगस्त 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनर श्री श्यम दत्त नौटियाल एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी द्वारा हेनबग विवि श्रीनगर के एसीएल हॉल में किया गया “नशामुक्त” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, नशा निवारण संवाद/काउन्सलिंग कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नुक्कड नाटक माध्यम से नशीले पदार्थो के बारे में जानकारी देकर उनके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी जागरूक किया गया।

युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व नशे के व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बताया गया।

अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात* करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी |

नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।

छात्र देश का भविष्य है स्वंय जागरूक होने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करना आपकी एक जिम्मेदारी है।

पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे “नशा मुक्त जनपद पौड़ी” अभियान की सराहना करते हुये अपना पूर्ण सहयोग दिए जाने के सम्बन्ध में सहमति व्यक्त की गई |
नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र छात्राओ द्वारा नशे से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये गएl
जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी से सहयोग दिये जाने का आग्रह किया गया |

 

पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्स :

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.comयाद/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments