नयी दिल्ली (भाषा), देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के चेयरमैन पद के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश में जुटी समिति के समक्ष छह उम्मीदवार शनिवार को साक्षात्कार के लिए पेश हुए।
सूत्रों ने बताया कि तलाश एवं चयन समिति ने साक्षात्कार के लिए कुल नौ लोगों को बुलाया था जिनमें से छह लोग ही आए। सूत्रों के मुताबिक, समिति ने ओएनजीसी की निवर्तमान प्रभारी चेयरमैन अलका मित्तल और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्रमुख एस एम वैद्य को भी बुलाया था लेकिन वे साक्षात्कार में नहीं शामिल हुए।
साक्षात्कार के लिए आने वाले उम्मीदवारों में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रमुख अरुण कुमार सिंह और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड प्रमुख वर्तिका शुक्ला भी शामिल थीं। इनके अलावा ओएनजीसी के निदेशक पंकज कुमार और राजेश कुमार श्रीवास्तव भी साक्षात्कार प्रक्रिया का हिस्सा बने। तीन बाहरी उम्मीदवारों में से दो ही समिति के समक्ष आए।
ओएनजीसी के चेयरमैन पद पर नियुक्ति में अभी दो-तीन महीने का वक्त और लगेगा क्योंकि पहले चयनित उम्मीदवार का सत्यापन सीबीआई और सीवीसी जैसी भ्रष्टाचार निरोधी संस्थाएं करती हैं और उसके बाद ही नाम को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है।
ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद अप्रैल 2021 से ही खाली है। 31 मार्च 2021 को शशि शंकर की सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी का अंतरिम चेयरमैन सुभाष कुमार को बनाया गया था लेकिन वे 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त हो गए जिसके बाद मानव संसाधन निदेशक अलका मित्तल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मित्तल भी अगस्त के अंत में सेवानिवृत्त होने वाली हैं। इसका मतलब है कि अगले सप्ताह ओएनजीसी को एक और अंतरिम चेयरमैन मिलने वाला है।
Recent Comments