हरिद्वार (कुल भूषण), गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री कुलसचिव डॉ सुनील कुमार अन्य प्राध्यापकों तथा आर्य समाज तथा संस्कृत के विद्वानों ने भी पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय मिलकर संस्कृत और वेद के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगेद्य उन्होने कहा कि प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री के निर्देशन में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय नवीन आयाम स्थापित करेंगी द्य इस अवसर पर कुलसचिव डा0 सुनील कुमार ने कहा कि प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री के कुलपति बनने पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है। वैदिक विद्वान होने के साथ प्रो0 शास्त्री अच्छे इंसान है। डा0 श्वेतांक आर्य ने कहा कि प्रो0 शास्त्री के कुलपति बनने से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है। निश्चित ही विश्वविद्यालय में एक विभाग से दो कुलपति बनना जिससे विश्वविद्यालय का इतिहास रचा गया है। प्रो0 रणधीर सिंह ने कहा कि दक्षिण भारत में वैदिक विद्वान के रूप में प्रो0 शास्त्री अंगुलियों पर गिने जाते हैं। प्रो0 कमलेश चौकसी ने कहा कि वेद और संस्कृत को स्थापित करने में प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री का देश में विशेष नाम है। प्रो0 भीम सिंह ने कहा कि वेद को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इतनी ऊचाई तक ले जाने का काम प्रो0 शास्त्री को ही जाता है। इस अवसर पर प्रो0 मुकेश कुमार शर्मा एवं प्रो0 मनोज मिश्र प्रो0 ब्रह्मदेव प्रो0 एल0पी0 पुरोहित और आर्य समाज से जुडे संस्थानो के पद्वााधिकारियो ने प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री को बधाई दी।
विदित हो की प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री के निर्देशन में 29 छात्र छात्राओं ने शोध कार्य किया है और वर्तमान में 08 शोधार्थी शोध कार्य कर रहे है 38 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है तथा 175 रिसर्च पेपर प्रकाशित है। वहीं यू0जी0सी0 केयर लिस्ट सूची में अंकित वैदिक वाग ज्योति शोध पुस्तिका का संचालन कर रहे है। इसके साथ ही यू टयूब पर वैदिक सेतु के नाम से चैनल संचालित कर रहे है।
Recent Comments