रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने लंबे समय से संगठन की विभिन्न समस्याओं पर कार्रवाई न होने पर दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के निर्देशों पर जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टर विरोध जता रहे हैं। मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त किया। डॉक्टरों ने कहा कि 29 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर विरोध किया जाएगा। इसके बाद 29 को ही दोपहर में बैठक की जाएगी, जिसमें कार्यबहिष्कार और ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा। चिकित्सकों के स्थानांतरण ट्रांसफर ऐक्ट के अनुसार करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सक आंदोलित हैं। इस मौके पर डॉ. राजीव गैरोला, डॉ. संजय तिवारी, डॉ. मनोज बडोनी मौजूद रहे।
Recent Comments