देहरादून, दून के बिधोली में दो दिन पहले हुए झगड़े को लेकर कुछ दबंगों ने रविवार को दिनदहाड़े गोलियां चलाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। बेखौफ दंबंगों ने कुछ स्थानीय निवासियों से मारपीट भी की। जिस पर क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए और स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर के साथ उन्होंने प्रेमनगर थाने का घेराव किया। उनका कहना था कि बिधोली चौकी पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करने से बच रही है। बाद में जब मामला एसएसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने पूरी चौकी के स्टाफ को हटा दिया।
मामले में अनिल कुमार शर्मा उर्फ मनोज पंडित सहित 12 अन्य आरापितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपितों को हिरासत में ले लिया, विधोली निवासी धीरज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र में पीजी गेस्ट हाउस चलाने वाले अनिल शर्मा उर्फ मनोज पंडित ने कार पार्किंग को लेकर उन्हें पिस्तौल दिखाई और जान से मारने की धमकी दी।
जिस पर रविवार दोपहर एक बजे अनिल अपने कुछ दिल्ली व हरियाणा के साथियों के साथ बिधोली पहुंचा और सरेआम पांच-छह राउंड फायर कर दिए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। जब इसका कुछ व्यक्तियों ने विरोध किया तो उसके साथियों ने उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साए क्षेत्रवासी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेमनगर थाने पहुंच और करीब चार घंटे तक थाने का घेराव किया। इस दौरान विधायक सहदेव पुंडीर भी उनके साथ मौजूद रहे। मामला बढ़ता देख एसपी सिटी सरिता डोबाल भी प्रेमनगर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी हासिल की।
एसएसपी ने पूरी चौकी को ही थाने में अटैच कर दिया, इस मामले में चौकी इंचार्ज बिधोली की लापरवाही सामने आई। मामला जब एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के संज्ञान में आया तो उन्होंने पूरी चौकी को ही थाने में अटैच कर दिया। वहीं आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।
थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि आरोपित अनिल शर्मा उर्फ मनोज पंडित सहित अन्य के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। मनोज पंडित सहित कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
Recent Comments