Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowबर्फ़ीली चोटियों के बीच हिमवीरों को देखकर मिलती है राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा...

बर्फ़ीली चोटियों के बीच हिमवीरों को देखकर मिलती है राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा : राज्यपाल

राज्यपाल ने किया आईटीबीपी की वॉकथॉन का फ़्लैग ऑफ

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को आईटीबीपी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित ‘‘वॉकथॉन’’ का फ़्लैग ऑफ़ किया। राज्यपाल ने इस वॉकथॉन में स्वयं भी शामिल होकर आईटीबीपी के जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान राज्यपाल ने सभी आईटीबीपी जवानों व स्कूली छात्र-छात्राओं को आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने की बधाई दी।

राज्यपाल ने कहा कि हिमवीरों को बर्फीली चोटियों के बीच पर्वत के आँचल जब देश सेवा करते हुए देखते हैं तो हर भारतीय को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है।

राज्यपाल ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, प्रकृति, शौर्य व समृद्धि, का प्रतीक है। राज्यपाल ने कहा कि ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम देश के लिए अपना योगदान देकर भारत को विश्वगुरु की राह पर ले जाएं। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, आईजी नीलाभ किशोर भारती, डीआईजी मनी महाराज, और बड़ी संख्या में ITBP के जवान व स्कूली छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments