Friday, November 15, 2024
HomeTrending Nowसीएम करेंगे अग्निपथ योजना का कोटद्वार में शुभारंभ, गढ़वाल मण्डल के युवाओं...

सीएम करेंगे अग्निपथ योजना का कोटद्वार में शुभारंभ, गढ़वाल मण्डल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती रैली

पौड़ी (कोटद्वार), अग्निपथ योजना के अंतर्गत कोटद्वार में गढ़वाल मण्डल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को कोटद्वार में ही लांच किया जाएगा। अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाओं सुनिश्चित किए जाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार की स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 17 अगस्त को उत्तराखंड के लिए कोटद्वार में अग्निपथ योजना को लांच किया जाएगा, जिसके लिए एक वृहद स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उत्तराखंड में अग्नि पथ योजना के शुभारंभ पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जाना है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के नौजवान महिला और पुरुष उम्मीदवारों को थल सेना, वायु सेना, और नौसेना में भर्ती करने के लिए और देश सेवा के लिए प्रेरित करने का और साथ ही बेरोज़गार युवा वर्ग को रोज़गार प्रदान करना हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाने को कहा। साथ ही अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए एवम भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर और बिजली, पानी, सफाई व शौचालयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार को निर्देशित किया कि गढ़वाल से आने वाले युवाओं को कोटद्वार में ठहरने के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना हो साथ ही होटल मालिकों के द्वारा मनमानी रूप से किराया ना वसूला जाए इसके लिए एक ठोस व्यवस्था बनाने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल को भर्ती प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत रखने एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

 

नगर निगम पार्षदों और कर्मचारियों ने अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा यात्राMay be an image of 4 people and people standing

कोटद्वार, नगर निगम पार्षदों और कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा- कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों और कर्मचारियों ने आजादी के 75 वें वर्ष में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज कोटद्वार नगर के मुख्य मार्गो पर हाथ में देश की आन ,बान ,और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए जुलूस निकाला आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद और कर्मचारी जोशो- खरोश से लवरेज नजर आये तथा भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुए नगर के हिर्दय स्थल कहलाने वाले झण्डाचौक, गोखले मार्ग, बीर बाला तीलू रौतेली चौक , गंगादत्त जोशी मार्ग से गैरेज रोड़ होते हुए कोटद्वार तहसील पंहुचे।
आयोजित रैली में बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी डब्बू , नजीबाबाद रोड़ से पार्षद प्रवेन्द्र रावत , विपिन डोबरियाल , मोनू अग्रवाल , सुनील कुमार आदि शामिल थे।अलग खबर डाॅट काॅम वेब न्यूज चैनल को अलग से दिये एक साक्षात्कार मे बलभद्रपुर क्षेत्र से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है तथा देश का हर नागरिक आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने मे जुटा है तथा उत्साह के साथ इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा ले रहा है |

 

स्वतंत्रता दिवस तक कोविड वेक्सीनेशन का होगा विशेष अभियान, 15 अगस्त को 40 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से होगा टीकाकरणMay be an image of 3 people and people sitting

कोटद्वार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वेक्सीनेशन के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि, आज 14 अगस्त को जनपद में 17 सेशन साइट के माध्यम से 252 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया एवं कल 15 अगस्त को 40 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा, जिस के लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है,उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद में 1 डोज का 100% और 2 डोज में 90% लोगों का टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है राज्य में बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए उनके द्वारा अपील की गई कि कोविड का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए स्वयं एवं अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपना कोविड टीकाकरण अवश्य पूर्ण करें ,साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति जिन्हें 2 डोज के 6 माह पूर्ण हो चुके हैं वे सभी लाभार्थी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकरअपनी प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments